ALLAHABAD: राजकीय मुद्रणालय के प्रशिक्षित अप्रेंटिसों का धरना प्रदर्शन गुरुवार को लगातार 109वें दिन जारी रहा। इस दौरान आशीष श्रीवास्तव, जावेद अहमद, दिलीप श्रीवास्तव, नीता रानी गौतम, कोनिका चटर्जी आदि भूख हड़ताल पर रहे। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को नए भवन का उद्घाटन करने आ रहे मंत्री सतीश महाना से मिलने के लिए उन्होंने निदेशक से लिखित अनुमति मांगी है लेकिन इस पर मौखिक आश्वासन मिला है। सभी अप्रेंटिस समायोजन की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन को विवश होंगे।

मशीन की प्रस्तुति से मजदूर का दर्द बयां-फोटो

बिगुल मजदूर दस्ता की ओर से आयोजित मई दिवस स्मृति संकल्प सप्ताह के पहले दिन गुरुवार को बिजली विभाग में नुक्कड़ नाटक मशीन का आयोजन किया गया। इस दौरान दस्ता के प्रसेन ने बताया कि मई दिवस वह दिन है जब तमाम देशों के मेहनतकश वर्ग चेतना की दुनिया में प्रवेश करने का जश्न मनाते हैं। कार्यक्रम में अंगद, अविनाश, महाप्रसाद, ज्योति, अंजली, नीशू, अमित आदि उपस्थित रहे।

महिला सम्मान व सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वावधान में कमलेश सिंह चेयरमैन की अध्यक्षता में महिला सम्मान और सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन संतोष पैलेस में गुरुवार को किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी प्रथम शिवराज बतौर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने महिलाओं एवं सदस्यों को विधिवत महिला सम्मान एवं सुरक्षा के विधिक जानकारी दी। इस दौरान सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, कांति पांडेय, रश्मि शुक्ला, गीता गुप्ता, प्रिया अरोड़ा, वनदेवी, स्मृति, कंचन चन्द्रा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive