खेलों के माध्यम से बच्चों को मैथ्स सिखाने की टीचर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग

कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई रोचक बनाने पर चर्चा

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को खेल-खेल में मैथ्स पढ़ाने की कवायद की जा रही है। विषयों को रोचक ढंग से तैयार कराने के लिए टीचर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से एक वर्कशॉप का आयोजन डायट में किया जा रहा है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रोजेक्ट ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत पंाच दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप का आयोजन किया गया है।

भाषा व गणित विषयों की ट्रेनिंग

जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ। विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि किस प्रकार बच्चों में खेल के माध्यम से गणितीय दक्षता का सरलता से विकास किया जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने व शिक्षा की सेहत में सुधार के लिए आपरेशन कायाकल्प के तहत शिक्षा कायाकल्प ग्रेडेड लर्निग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रविवार को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही कुल 84 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Posted By: Inextlive