प्रदेश सरकार ने राज्य विश्वविद्यालय केंद्रीयित सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी है।


- 1056 ऑनलाइन तबादले भी किए गये- घर बैठे आवेदन करने का अवसर मिलाlucknow@inext.co.inLUCKNOW : अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा की प्रेरणा से इस वर्ष राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यो को पारदर्शी ट्रांसफर प्रक्रिया सुलभ करायी गयी। शिक्षकों को घर बैठै आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया तथा प्रत्येक स्तर पर उनके मोबाइल पर सूचना उपलब्ध कराई गई। शिक्षा विभाग के इस कदम से आवेदकों को किसी भी सरकारी कार्यालय का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ा। राजकीय शिक्षक संघ ने इसके लिए डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया है।बदले कई कुलसचिव व उप कुलसचिव


व्यास नारायण सिंह परीक्षा नियंत्रक सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु का ट्रांसफर कुलसचिव आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के पद पर किया गया है। इसी तरह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार का तबादला कुलसचिव सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय के पद पर हुआ है।आगरा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश को गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। गोरखपुर से हटे ललित कुमार को आगरा विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के उप कुलसचिव शमीम अहमद खान को आगरा स्थित डाॅ. भीमराव अंाबेडकर विश्वविद्यालय का उप कुलसचिव बनाया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव अरुण कुमार यादव को मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का उप कुलसचिव बनाया गया है। मेरठ से हटे वीरेंद्र कुमार कौशल और कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी को लखनऊ विश्वविद्यालय का उप कुलसचिव बनाया गया है।टीचर्स कैसे दें शिक्षम भर्ती का एग्जाम, जारी नहीं किए गए एडमिट कार्डप्राचार्यों का भी तबादला

प्रदेश सरकार ने 14 जून को राजकीय महाविद्यालयों के कुल 136 प्रवक्ता एवं प्राचार्य का ट्रांसफर कर दिया है। ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं प्राचार्य के कुल 152 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता के कुल के 146 आवेदन में से 120 का उनके वांक्षित स्थान पर ट्रांसफर हो गया जबकि प्राचार्य के 16 आवेदन प्राप्त हुए और सभी को वांछित स्थानों पर ट्रांसफर का आदेश मिल गया। अपर मुख्य सचिव द्वारा बुधवार को कम्प्यूटर का एक बटन क्लिक करते हुए प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक स्तर के 66 ऑनलाइन ट्रांसफर आदेश डिस्पैच नंबर सहित जारी किये गये। इससे पहले 20 जून को डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के 990 ट्रांसफर आदेश जारी किये गये थे। इस प्रकार सत्र 2019 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों कुल 1056 ऑनलाइन ट्रांसफर आदेश डिस्पैच नंबर सहित जारी किये गये।

Posted By: Shweta Mishra