एसएसपी ने बुधवार की देर रात कई दरोगाओं को सौंपा थानों का चार्ज

PRAYAGRAJ: एसएसपी अतुल शर्मा ने कई इंस्पेक्टर को हटा कर उनकी जगह दरोगाओं को तैनात कर दिया है. कई थाना प्रभारियों और दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में किए गए बदलाव को लेकर महकमें में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. इंस्पेक्टर दारागंज रहे विनीत सिंह को अब करेली थाने का प्रभारी बनाया गया है. जार्जटाउन थाने में तैनात दारोगा आशुतोष तिवारी को दारागंज थाने की कुर्सी सौंपी गई है. जिस थाने में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होनी चाहिए वहां दरोगा की तैनाती को लेकर विभाग से बाहर भी तरह-तरह की चर्चा है.

पीआरओ को मिला थरवई थाना

बुधवार रात देर रात जारी तबादला लिस्ट के अनुसार एसओ घूरपुर बृजेश सिंह को मांडा एसओ बनाया गया है. इंस्पेक्टर भरत कुमार को पैदल करते हुए मेजा थाने भेज दिया गया. दारोगा वृंदावन राय को थानाध्यक्ष घूरपुर व थानाध्यक्ष शंकरगढ़ रहे भुवनेश कुमार चौबे एसएसआई सोरांव बनाया गया है. दारोगा ओमशंकर शुक्ला को क्राइम ब्रांच से थानाध्यक्ष शंकरगढ़ की कमान सौंपी गई है. एसएसपी के पीआरओ रहे कुलदीप तिवारी को थानाध्यक्ष थरवई की जिम्मेदारी सौंपी गई. खीरी एसओ रहे वेद पांडेय को पीआरओ एसएसपी बनाया गया है.

इंस्पेक्टर झूंसी भेजे गए पुलिस लाइन

दारोगा राकेश राय को एसओ बहरिया, करेली इंस्पेक्टर विनोद कुमार को झूंसी थाने भेजा गया है. झूंसी इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह को लाइन भेज दिया गया है. बहरिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर थरवई बृजेश कुमार यादव और इंस्पेक्टर शिवकुटी ऋषिपाल को क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव को मुट्ठीगंज से जार्जटाउन, इफ्तेखार अहमद को कौंधियारा से मऊआइमा, प्रभात कुमार सिंह को चौकी जेल रोड नैनी, दारोगा आशीष कुमार राय को चौकी झूंसी, इंस्पेक्टर लाल बहादुर यादव को शिवकुटी थाने से कीडगंज भेजा गया है.

Posted By: Vijay Pandey