कुंभ के लिए बदली व्यवस्था, रिजर्वेशन टिकट वाले पैसेंजर्स की गेट नंबर 5 से इंट्री

आश्रय स्थल से होकर ही प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे अनरिजर्व टिकट वाले पैसेंजर

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर के लोग हों या बाहरी व्यक्ति। ट्रेन पकड़ने के लिए निर्धारित समय से कुछ देर पहले ही जंक्शन पहुंचते हैं। लेकिन कुंभ के दौरान ऐसा करने पर ट्रेन छूट सकती है। क्योंकि रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बार व्यवस्था ही कुछ ऐसी की है। इसलिए पैसेंजर्स को ट्रेन डिपार्चर से एक-दो घंटा पहले ही जंक्शन पहुंचने की हिदायत दी जा रही है।

इधर-उधर से नहीं मिलेगी एंट्री

कुंभ मेला 2019 के लिए इलाहाबाद जंक्शन पर की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं को सोमवार से पैसेंजर्स के लिए पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। अब जंक्शन के प्लेटफार्म पर वही व्यक्ति पहुंच सकेगा, जिसे यात्रा करनी है। यही नहीं अनरिजर्व टिकट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स आश्रय स्थल होते हुए ही जंक्शन तक पहुंच सकेंगे।

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कुंभ मेला के लिए बेहतर व्यवस्था किए जाने का दावा किया है। सुरक्षा के सभी प्वाइंट को एक्टिव कर दिया गया है। इलाहाबाद, नैनी एवं इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर फ्री वाई फाई की सुविधा की गई है।

सुरक्षा के लिए-

130 कैमरे लगाए गए हैं इलाहाबाद जंक्शन पर

30 कैमरे इलाहाबाद- छिवकी में, नैनी में 35 एवं सुबेदारगंज स्टेशन पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।

2500 आरपीएफ व 4000 जीआरपी के जवान लगाए गए हैं।

जंक्शन पर बदली व्यवस्था

- कुंभ मेला के दौरान इलाहाबाद जंक्शन पर सिविल लाइन्स साइड से प्रवेश बंद रहेगा

- सिटी साइड से जंक्शन की ओर जाने वाले सभी रास्ते किए गए बंद

- सभी प्रमुख स्नान पवरें से एक दिन पूर्व तथा दो दिन बाद तक इलाहाबाद जंक्शन पर प्रवेश केवल सिटी साइड से होगा। यात्रियों को सिविल लाइन्स साइड से केवल निकलने की अनुमति होगी

- रिजर्वेशन टिकट वाले पैसेंजर्स की जंक्शन पर इंट्री सिटी साइड से केवल गेट नंबर पांच से होगी।

- रिजर्वेशन टिकट वाले पैसेंजर्स को एक से दो घंटा पहले प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा।

- अन रिजर्व टिकट वाले पैसेंजर्स की जंक्शन पर डायरेक्ट एंट्री नहीं होगी

- आश्रय के लिए बनाए गए गेट नंबर, 1, 2, 2-ए और तीन से होगी पैसेंजर्स की एंट्री

रेलवे के इलाहाबाद मंडल ने कुंभ मेला के लिए जिन तैयारियों का दावा किया था, उन्हें पूरा कर लिया गया है। प्रथम शाही स्नान से एक दिन पहले सोमवार से व्यवस्थाओं को लागू कर दिया गया है। पैसेंजर्स की हर एक सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, डीआरएम, इलाहाबाद मंडल

Posted By: Inextlive