GORAKHPUR : लाख कोशिशों के बाद भी सिटी में ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं बंद नहीं हो पा रही हैं. दस दिनों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सिटी में 5 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं.


संडे की रात 8 बजे राप्तीनगर एरिया के करीम नगर में लगा 600 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। जिसके कारण राप्तीनगर के करीब 1 हजार घरों में 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली न होने के कारण कई घर बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए। सुबह 10 बजे इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन द्वारा ट्रांसफार्मर बदला गया, उसके बाद ही बिजली सप्लाई चालू हो पायी। पूरी रात लाइट न होने के कारण पढऩे वालों के लिए पूरी रात काली रात की तरह गुजरी। वहीं ठंडी अधिक होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive