RANCHI : राज्य में चल रही तमाम एसी बसों की कैपासिटी अब न्यूनतम 35 व अधिकतम 46 सीटों की होगी अर्थात सीटों से ज्यादा यात्री नहीं बैठाए जा सकेंगे। वर्तमान में ज्यादा सवारियों को बैठाने के लिए बस संचालक एक्स्ट्रा टू या सीट लगा देते हैं, लेकिन अब ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। राज्य परिवहन विभाग ने एसी बसों के संचालन के लिए नई गाइडलाइन बनाई है। इसके तहत पुरानी एसी बसों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

सफेद ही रहेगा एसी बसों कलर

राज्य परिवहन विभाग ने एसी बसों के कलर में भी बदलाव करने का फैसला किया है। अब सभी एसी बसें सफेद कलर की होंगी, जिसके दोनो ओर नेवी ब्लू रंग में दु्रतगामी एसी बस डिलक्स सेवा लिखा होगा। इसके इतर, दूसरे कलर की एसी बस को परमिट नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं एसी बसों का अधिकतम सात सालों तक ही परिचालन किया जा सकता है। साथ ही एसी बसों के लिए न्यू रूट का भी निर्धारण किया जाएगा।

एसी बसों के लिए ये है गाइडलाइन

-एसी बसों का कलर सफेद होगा, जिसके दोनो ओर नेवी ब्लू रंग में दु्रतगामी एसी बस डिलक्स सेवा लिखा होगा।

-बस ड्राइवर की यूनिफॉर्म सफेद और उसके सहायक की ड्रेस डार्क ब्लू कलर की होगी।

-टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी, जिसकी व्यवस्था परमिट लेने वाले को करनी होगी।

-बस के सामने इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से मार्ग का नाम एवं समय भी डिस्प्ले करना होगा।

-बसें टू -बाय-टू पुशबैक होगी।

-सीटिंग कैपासिटी अधिकतम 46 होगी एंव खिड़की का शीशा शिल्ड होगा।

पहल से चल रही एसी बसों को परमिट सरेंडर कर नए सिरे से परमिट लेना होगा।

Posted By: Inextlive