टर्मिनल तक पहुंचने वाली ट्रेनों की टाइमिंग में रेलवे ने किया बदलाव

ALLAHABAD: मेंटीनेंस और सेफ्टी वर्क की वजह से घंटों लेट चल रही ट्रेनों की ट्रैवलिंग टाइमिंग को रेलवे ने बढ़ा दिया है। टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों का समय बढ़ाकर 15 से 60 मिनट कर दिया गया है। इसमें 92 से अधिक ट्रेनें शामिल हैं। मतलब ये कि यदि इलाहाबाद से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन 12 घंटे के बजाय 15 घंटे में सफर पूरा करती है, तो ट्रेन तीन नहीं बल्कि दो घंटे ही लेट मानी जाएगी। क्योंकि रेलवे ने ट्रेन पहुंचने का समय 60 मिनट पहले ही बढ़ा दिया है।

रेलवे ने जारी की लिस्ट

ऐसे में आप मेंटली प्रिपेयर रहें कि दिल्ली-हावड़ा के साथ मुंबई रूट की लास्ट डेस्टीनेशन पर अपने निर्धारित समय से 15 से 60 मिनट देरी से तो पहुंचेगी ही सिग्नल न मिलने या कोई फाल्ट आने सहित अन्य कारणों से हुई दो-चार घंटे की देरी अलग से शामिल होगी। ट्रेनों की अरावइल टाइम बढ़ाने के साथ लिस्ट जारी करने के पीछे नार्दन रेलवे का एक अलग तर्क है। उसका कहना है कि ढांचागत मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों के अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंचने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे उन रेल यात्रियों को असुविधा होती है, जो रेलगाडि़यों के आगमन समय के अनुसार अपनी आगे की यात्रा की योजना बनाकर निकलते हैं। ट्रेनों के पहुंचने का समय लोगों को पहले से ही पता हो, इसलिए समय में यह बदलाव किए गए हैं। ये 12 जुलाई से लागू होंगे।

ट्रेन पहले अब समय बढ़ा

14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 6.15 07.00 - 45 मिनट

15057 गोरखपुर-आनंदविहार एक्स। 11.00 11.30 30 मिनट

14511 नौचंदी एक्सप्रेस 11.55 12.55 60 मिनट

18101 मूरी एक्सप्रेस 14.10 14.55 45 मिनट

14115 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस 13.45 14.30 45 मिनट

14307 प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस 10.55 11.40 45 मिनट

14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 12.40 13.00 20 मिनट

11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 10.50 11.10 20 मिनट

11071 कामायनी एक्सप्रेस 19.25 19.45 30 मिनट

14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस 05.35 05.55 20 मिनट

14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 07.05 07.25 20 मिनट

14118 संगम एक्सप्रेस 20.35 20.55 20 मिनट

14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस 10.20 11.05 45 मिनट

60

मिनट तक बढ़ गया है कई ट्रेनों का टै्रवलिंग टाइम

92

से अधिक ट्रेनों के संचालन पर लागू होगा यह समय

12

जुलाई से लागू होगा नार्दन रेलवे द्वारा जारी यह समय चार्ट

टर्मिनल स्टेशनों पर पहुंचने वाली जिन ट्रेनों का अराइवल टाइम बढ़ाया गया है, उनमें नार्दन के साथ ही एनसीआर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं। पैसेंजर्स को दिक्कत न हो, इसलिए नई व्यवस्था दी गई है।

अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive