समुद्री अभियान से जुड़ी अमरीकी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इतिहास के सबसे दुखद समुद्री हादसे का शिकार हुए अमरीकी जहाज को खोजने के अभियान के दौरान जहाज से करीब 28 किलो सोना निकाला गया है.


इस सोने की कीमत 13 लाख डॉलर बताई जा रही है.सोना मिलने के बाद फिर से करोड़ों डॉलर कीमत का सोना अभी भी डूबे हुए जहाज पर मौजूद होने की अटकलें शुरू हो गई हैं.इससे इस बात की भी पुष्टि होती है कि जहाज से साल 1991 के बाद से सोना नहीं निकाला गया है.हुआ यूं था कि साल 1857 में एसएस सेंट्रल अमरीका नाम का जहाज सोना लेकर पनामा से न्यूयॉर्क आ रहा था. तभी दक्षिण कैरोलिना के पास समुद्री तूफान में फंसने के कारण यह डूब गया.आर्थिक संकटपनामा से न्यूयॉर्क आ रहे जहाज के समुद्र में 2.2 किमी गहरे डूबने से इस पर सवार सभी 425 यात्रियों की मौत हो गई थी.साथ ही जहाज पर लदा हजारों पौंड सोना समुद्र के गर्त में समा गया. हादसे के बाद देश में आर्थिक संकट शुरू हो गया.
मार्च में 'ओडिसी मरीन एक्सप्लोरेशन' कंपनी को रिसीवर की ओर से जहाज के मलबे पर जाने का अधिकार मिला था.ओहियो अदालत रिसीवर को नियुक्त करती है जो जहाज के सर्वेक्षण के लिए कंपनी का चुनाव करता है.खजाने पर किसका हक होगा, इस पर दशकों लंबी कानूनी लड़ाई पर इस तरह विराम लग गया है.


इस जहाज का पता पहली बार साल 1988 में एक समुद्री विशेषज्ञ, जिनका नाम थॉमस थॉंम्पसन था, ने लगाया था. उन्होंने ही सोना खोजने का शुरूआती अभियान चलाया था.मगर प्रोजेक्ट की मदद करने वाले निवेशकों ने आरोप लगाया कि वे मुनाफा बांटने में नाकामयाब रहे.हालांकि थॉम्पसन अभी कहां हैं, किसी को जानकारी नहीं है. उनकी गिरफ्तारी के लिए साल 2012 में एक वारंट जारी किया गया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh