Allahabad: सिरफिरे आशिक के पागलपन का शिकार बीटेक स्टूडेंट प्रिया का इलाज फिलहाल खतरे में है. अभी उसके जख्म पूरी तरह भरे नहीं हैं और डॉक्टरों ने बकाया पैसे की एवज में इलाज बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है. अब डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने निजी हॉस्पिटल से पैसे जमा करने के लिए महज दो दिन की मोहलत मांगी है.


दिनभर नहीं मिली दवाचर्चलेन के निजी हॉस्पिटल में एडमिट यह वहीं प्रिया है जिसे सरेराह पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। पैसे के अभाव के चलते उसके महंगे इलाज में लगातार रुकावटें आ रही हैं। उसे एडमिट कराने वाले ही अब उसे भूल गए हैं। डॉक्टरों ने चार लाख बकाया हो जाने के चलते ट्यूजडे को उसका इलाज बंद कर दिया था। आई नेक्स्ट द्वारा खबर पब्लिश किए जाने के बाद वेडनसडे को एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स ने डॉक्टरों से बात करके दो दिन का समय मांगा है। अगर पैसे जमा नहीं हुए तो फ्राइडे को फिर से उसका इलाज बंद हो जाएगा। कैसे होगी surgery
27 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट हुई प्रिया के इलाज में अब तक सवा पांच लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और चार लाख रुपए अभी और जमा करने हैं। उसके फादर का कहना है कि अभी उसकी प्लास्टिक सर्जरी के लिए लाखों रुपए की जरूरत होगी। ऐसे में पैसों का बंदोबस्त बड़ा रीजन बनकर सामने आ सकता है। मामूली सरकारी कर्मचारी होने की वजह उनका पैसों इंतजाम करना मुश्किल है। मामले की देखरेख कर रहे एसीएम फस्र्ट सुनील कुमार मिश्रा के मुताबिक पैसों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी सहित अन्य संस्थाओं से बात की जा रही है।

Posted By: Inextlive