-बिजली चोरी रोकने के लिए 18 डिवीजन के 19 फीडर्स पर चला रहा है केस्को अभियान

-18 दिन में केवल 190 कटियाबाज ही पकड़े, एक्सईएन से जवाब-तलब

KANPUR: बिजलीचोरी पर अंकुश लगाने के लिए इन दिनों चल रही स्पेशल ड्राइव चल रही है। इस ड्राइव को 18 दिन हो चुके हैं। लेकिन केस्को की टीमें अभी तक केवल 190 बिजलीचोर ही पकड़ सकी। ड्राइव का ये हश्र देखकर अब केस्को ऑफिसर्स में भी अफरातफरी मची है। चार एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों से इस मामले में जवाब-तलब किया गया है।

चीफ सेक्रेट्री का था आदेश

सिटी में 36 परसेंट तक बिजली चोरी, लाइन लॉस में चली जाती है। इससे केस्को को काफी रेवेन्यू लॉस हो रहा है। जिसके चलते यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने सबसे अधिक बिजलीचोरी, लाइनलॉस वाले फीडर्स में एक साथ 1 जुलाई से स्पेशल ड्राइव चलाए जाने का आदेश दिया। केस्को ने 18 डिवीजन के करीब 19 फीडर पर ड्राइव चलाई। लेकिन 18 दिनों में केवल 190 बिजली चोर ही केस्को के हत्थे चढ़े है। चीफ सेक्रेटरी के आदेश पर शुरू की गई इस ड्राइव की 15 जुलाई को जब केस्को के ऑफिसर्स ने ड्राइव की समीक्षा की तो उनमें अफरातफरी मच गई। आनन-फानन खराब परफार्मेस पर कई एक्सईएन को लेटर भेजकर जवाब-तलब किया गया है। इनमें रतनपुर डिवीजन के नवीन विश्वकर्मा, किदवई नगर डिवीजन के मनीष द्विवेदी, नवाबगंज डिवीजन के शशांक अग्रवाल और विकास नगर डिवीजन के एक्सईएन एके गौतम शामिल हैं। केस्को के सलाहकार एसएन बाजपेई ने बताया कि काम्बिंग ड्राइव की समीक्षा में जिन डिवीजन में परफार्मेस खराब पाई गई है। उन सभी डिवीजन के एक्सईएन को लेटर भेजकर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

डिवीजन-बिजलीचोरी-लाइनलॉस- चोर पकड़े

नवाबगंज- क्भ्.म्7 परसेंट- 0

फूलबाग- फ्फ्.89 परसेंट- ब्

जरीबचौकी- ब्0.भ्ख् परसेंट- म्

बिजलीघर परेड- भ्ब्.ब्7 परसेंट- 0

आलूमंडी कोपरगंज- म्फ्.80 परसेंट- म्

रतनपुर- ख्म्.फ्8- क्भ्

गोविन्द नगर- फ्क्.7भ्- क्फ्

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- ख्9.90- क्9

किदवई नगर- ब्ख्.8ब्- म्ब्

जाजमऊ- ख्भ्.भ्ब्- म्

हैरिसगंज- फ्ब्.क्फ्- ख्फ्

नौबस्ता- ख्9.म्8- 0

दहेलीसुजानपुर- ब्क्.9म्- म्

कल्याणपुर- ख्9.0भ्- 8

सर्वोदय नगर- ख्फ्.0ख्- 8

विकास नगर- फ्क्.ख्म्-क्क्

(नोट-एटीसी लॉस ख्0क्फ्-क्ब् का है और काम्बिंग रिपोर्ट क् से क्8 जुलाई तक है)

Posted By: Inextlive