-विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई जगह लगाए गए पौधे

PRAYAGRAJ: तापमान कहर ढा रहा है. विकास के नाम पर पेड़ तो काटे जा रहे हैं, लेकिन बदले में पौधरोपण नहीं हो रहा. इससे पर्यावरण संतुलन डगमगा रहा है. लोगों को इस हकीकत से रूबरू कराने के लिए बुधवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

सांसद ने लगाया पौधा

बुधवार को इलाहाबाद सांसद प्रो. रीता जोशी ने पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए. संतप्रसाद पांडेय, अभिषेक शुक्ला, मदन सिंह, डॉ. आशाराम शुक्ला, बाबा तिवारी आदि उपस्थित रहे. राष्ट्र रक्षक समूह द्वारा सिविल लाइंस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो. एलबी सिंह, देवांशु मेहता, राकेश हिंदुस्तानी, भूपेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.

नाटक के मंचन से दिया संदेश

इलाहाबाद जंक्शन पर द बिगफुट थिएटर क्लब के कलाकारों विपिन, राबिन, अजय, हिमांशु आदि ने नाटक प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. चित्रकला प्रतियोगिता के विनर्स को सम्मानित करने के साथ अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया. मंजिल संस्था की ओर से दारागंज रेलवे स्टेशन पर नाटक अब बचा लो पर्यावरण का मंचन कर पौधरोपण का संदेश दिया. इसके निर्देशक अजित राज और कहानी आशा त्रिपाठी ने लिखी थी. कलाकारों में श्रीराधे, दीपू प्रजापति, रोहित कुमार, राजकुमार, विनय कुमार आदि ने अभिनय किया.

आरएएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

फाफामऊ स्थित 101 आरएएफ वाहिनी के प्रमुख आरके निगम और वाहिनी कावाध्यक्षा सुनीता निगम की अगुवाई में मलाका गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान कमांडेंट के द्वारा आओ पर्यावरण बचाएं का नारा दिया गया. बच्चों को जागरुक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इस दौरान उमाशंकर वर्मा, राजेंद्र चोपड़ा, दीपक तिवारी, सुधेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. लूकरगंज स्थित अंबर गेस्ट हाउस में गौरी वेलफेयर एंड क्रिएटिव सोसायटी की ओर से प्रोग्राम हुआ. इसमें गौरी गौड़, पॉल्यूशन बोर्ड ऑफिसर प्रदीप कुमार, कौशल, अर्जुन कनौजिया आदि थे. अलख थिएटर एवं मधुबन संगीत सेवा समिति की ओर से जागरुकता रैली का आयोजन हुआ. ब्रजेश कुमार, दीपा वर्मा, अनन्या द्विवेदी, अग्नेय शुक्ला आदि ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया. अखिल भारतीय सेवक समाज ने अंबेडकर मूर्ति पर सभा का आयोजन किया. इसमें गोकरन सिंह, पीसी सिंह, श्रीराम पांडे, विनोद कुमार, वीरेंद्र बहादुर सिंह, सुशील कुमार शुक्ला आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे.

Posted By: Vijay Pandey