-फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर चील आने की खबर डीजे आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद जागी एयरपोर्ट अथॉरिटी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : रनवे पर पशु-पक्षियों के आने से फ्लाइट्स में अनहोनी रोकने के लिए चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आ गई है। रनवे के आसपास मौजूद 200 एकड़ के जंगल को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जंगल की वजह से नीलगाय, चील, सियार जैसे जानवर फ्लाइट की टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान रनवे पर आ जाते थे। 7 फरवरी को भी रनवे पर चील के आने से कानपुर-कोलकाता फ्लाइट को लैंडिंग के दौरान दोबारा उड़ान भरी थी। गनीमत यह रही कि हादसा नहीं हुआ।

घटना छिपाने की कोिशश की थी

14 फरवरी को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 7 फरवरी को फ्लाइट के साथ हुए इंसीडेंट को प्रकाशित किया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना से इंकार किया था, लेकिन अब जंगल की सफाई होने से इंसीडेंट से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि लगभग एक दशक पहले रनवे पर नीलगाय के आने से फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी। अभी फ्लाइट की टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सुरक्षा की लिहाज से रनवे के दोनों ओर हूटर बजाते हुए 2 गाडि़यां चलती हैं, जिससे पशु-पक्षी रनवे से दूर रहे।

------------

रनवे के पास जंगल की सफाई शुरू की जा चुकी है। रनवे को पशु और पक्षियों से बचाने के लिए यह जरूरी कार्य है।

-जमील खालिक, डायरेक्टर, चकेरी एयरपोर्ट।

Posted By: Inextlive