ब्रेकिंग न्यूज

BAREILLY:

शहर के सबसे बड़े ट्रेंचिंग ग्राउंड बाकरगंज में भीषण आग लग गई है। खतरनाक जहरीला धुआं उठ रहा है जिसने बाकरगंज इलाके समेत अन्य एरिया पर भी ढंक लिया है। जिससे यहां के निवासियों की जान पर आफत मंडराने लगी है। पिछले करीब 40 वर्षो से यहां लाखों मीट्रिक टन कूड़ा फेंका जा चुका है वहीं, सिलसिला अभी जारी है। पिछले दिनों कूड़े में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। वहीं, धीरे-धीरे दावानल की तरह फैल रही यह आग एक बार फिर बड़े खतरे का संकेत दे रही है।

एक नजर में

- 1978 में बना डंपिंग ग्राउंड

- 160 बीघा, ग्राउंड का क्षेत्रफल

- 90 बीघा जमीन पर डंपिंग

- 300 एमटी कूड़ा प्रतिदिन डंप

- 40 फुट धरातल ऊंचा है कूड़े का पहाड़

- 75 परसेंट कूड़ा बन चुका जैविक खाद

- 2015 में एनजीटी में दर्ज हुआ मामला

- 25 अप्रैल को होगी मामले पर सुनवाई

बाकरगंज में डंप कूड़े में आग वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा लगाई गई होगी। पहले भी वहां आग लगी थी। अगर नगर निगम के किसी कर्मचारी ने आग लगाई होगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिलने के बाद स्थिति की जानकारी ली आग पर काबू पा लिया गया है। निवासियों को भी कूड़े में आग न लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

राजेश कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive