पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले स्थित एक कॉलेज में परीक्षा के दौरान तृणमूल नेता की पत्नी को नकल करने से रोकने पर प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षकों से मारपीट की गई. तृणमूल नेता ने अपनी पत्नी द्वारा नकल किए जाने की बात से इन्कार किया है.


नेता की पत्नी नकल करते पाई गईजानकारी के अनुसार जिले के इटाहार स्थित मेघनाद साहा कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा हो रही थी. प्रधानाचार्य स्वप्न मुखर्जी ने बताया कि ‘परीक्षा के दौरान नेता की पत्नी को नकल करते पाया गया. उसका पेपर व कॉपी ले लिया गया. इसके बाद 10-12 लोग कॉलेज में घुस आए और मेरी केबिन में आकर कॉपी वापस करने की धमकी देने लगे. उन्होंने मेरी केबिन को नुकसान पहुंचाया और मेरे साथ भी बुरा व्यवहार किया. वे लोग कह रहे थे कि ये तृणमूल नेता की पत्नी है.’ जबकि तृणमूल नेता ने इन आरोपों से इन्कार किया है. उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षकों ने मेरी पत्नी को परेशान किया और उसे परीक्षा में बैठने से रोका.

Posted By: Satyendra Kumar Singh