चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में रविवार को एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में ग्रुप-ए मुकाबले में वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने चेन्नई को 12 रन से हरा दिया.


त्रिनिदाद टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने पहली जीत दर्ज की है. सुनील नारायन को तीन विकेट झटकने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए. त्रिनिदाद की ओर से विलियम पार्किंस ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी.


चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में पांच चौके लगाए. एल्बी मोर्कल 12 गेंदों में दो छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे.चेन्नई का पहला विकेट मुरली विजय के रूप में तीसरे ओवर में गिरा. विजय छह रन के निजी योग पर सुनील नारायन की गेंद पर बोल्ड हो गए. सुरेश रैना दो रन बनाकर पांचवे ओवर में नारायन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

छठे ओवर में माइकल हसी 13 रन बनाकर रामपॉल की गेंद पर रामदीन को कैच थमा बैठे. वृद्धिमान साहा 10वें ओवर में आठ रन बनाकर आउट हुए. वह कूपर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ 12वें ओवर में 15 रन बनाकर रनआउट हो गए. महेंद्र सिंह धौनी सात रन के निजी योग पर नारायन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे. त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से सुनील नारायन ने तीन विकेट झटके जबकि रामपॉल और कूपर को एक-एक सफलता मिली.इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए. त्रिनिदाद की ओर से विलियम पार्किं स ने 34, केवोन कूपर ने 28 और एड्रियन बाराथ ने 23 रनों  का योगदान दिया.त्रिनिदाद एवं टोबैगो का पहला विकेट 10वें ओवर में विलियम पार्किंस के रूप में 52 रन के कुल योग पर गिरा. पार्किंस ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए. वह जकाती की गेंद पर बद्रीनाथ के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद 11वें ओवर में लेंडल सिमंस 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाकर रन आउट हो गए. डेरेन ब्रावो एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह जकाती की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे.

इसके बाद डरेन गंगा आठ, दिनेश रामदीन तीन, शेरविन गंगा तीन रन बनाकर पवेलियन चलते बने। एड्रियन बाराथ ने 22 गेंदों मे दो चौके की मदद से 23 रन बनाए। केवोन कूपर नौ गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे.चेन्नई की ओर से डग बोलिंजर ने तीन विकेट चटकाए जबकि शादाब जकाती को दो सफलता मिली। ड्वेन ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला. चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम को चार विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट में चेन्नई ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक में उसे जीत मिली है जबकि दो मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. त्रिनिदाद टीम अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Posted By: Kushal Mishra