चलिए आज आपको थोड़ा फ्लैशबैक में ले जाते हैं....बचपन में आपने अपनी टीचर से सांता क्लॉस की कहानियां तो जरूर सुनी होंगी. जी हां वही रेड आउटफिट वाला सांता क्लॉस जिससे गिफ्ट लेने के चक्कर में कई बार आपने भी मेरी तरह रात में घर के आंगन में मोजे लटकाए होंगे. आज आपको उसी सांता के गांव ले चलते हैं.

रोवानिएमी, यहीं नाम है उस जगह का जहां सांता का छोटा सा गांव है. इस गांव को 'सांता  विलेज' के नाम से जाना जाता है. और यहीं रहता है लम्बीं सफेद दाढ़ी वाला सांता. सांता के  इस गांव तक पहुंचने के लिए सबसे पहले तो हमें फिनलैंड तक का सफर तय करना पड़ा इसके बाद वहीं से सांता एक्सप्रेस पर सवार हो हम जा पहुंचे सांता के गांव. एक अनोखा गांव.  जिसे बर्फ की चादर ने अपने आगोश में समेट रखा था. ऐसा लग रहा था जैसे मैजिकल लैंड में हो. लकड़ी की बनी मध्यम कद की इमारतों से घिरे इस गांव में एक हट  सांता की थी. जहां प्रवेश करते ही बचपन में सुनी सांता क्लॉस की सारी कहानियों ने हकीकत का जामा ओढ़ लिया.


सांता आईस पार्क-  यह पार्क सांता के कमरे से कुछ ही दूरी पर है. इस पार्क में घुसने के लिए एंट्री फीस देनी पड़ती है जिसके बाद पूरे दिन कितनी ही बार इस पार्क में जाया जा सकता है. दिन खत्म  होने के साथ ही टिकट की वेलेडिटी भी समाप्त हो जाती है. इस पार्क में तीन मेन ऐरिया हैं एक जहां बर्फ के झूले हैं और दूसरा जहां छोटा सा आईस हाउस लोगों के बैठने के लिए तैयार किया गया है. एक खास हिस्सा बॉर्नफायर के लिए भी तैयार किया गया है.

रेनडियर जोन- इस जोन में सबसे खास बात यह है कि यहां पर लोग लैपलैंड कॉस्ट्यूम यानी  सांता विलेज में पहने जाने वाली पारम्परिक परिधानों में दिखाई देते हैं. इस जोन में कुछ पैसे देकर आप रेनडियर स्लेइघ राइड कर सकते हैं.

Reported by Anuradha Gupta

Posted By: Garima Shukla