अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में हालात खराब हैं। भारत इस हमले को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में हालात खराब हैं। भारत इस हमले को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। ट्रंप ने वाइस प्रीमियर लियू हे की अगुवाई वाले एक चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी बैठक के बाद शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि 'कश्मीर में, बहुत ही खतरनाक हमला हुआ। भारत अभी काफी मजबूत दिख रहा है, इस हमले में उसने अपने 41 सैनिक खो दिए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह चुप नहीं बैठने वाला है। वह इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।'
भारत दिख रहा मजबूत
इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति पर सवालों के जवाब में, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कुछ अन्य राष्ट्रों के साथ बात कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम बात कर रहे हैं और बहुत सारे लोग भी इस मामले में बात कर रहे हैं। लेकिन, यह बहुत ही खराब स्थिति है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी समस्याएं हैं।' इसके बाद ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति को बहुत खतरनाक बताया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान और भारत के बीच अभी स्थिति बहुत खतरनाक है... हम इसे रोकना चाहते हैं। बहुत सारे लोग मारे गए हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं।' बता दें कि पुलवामा हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पिछले हफ्ते अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की थी। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में अमेरिका हमेशा भारत के साथ है।

पुलवामा हमले के 5 दिन बाद सेना में भर्ती होने के लिए उमड़े देश भक्त कश्मीरी युवा

जब सीआरपीएफ ने खट्टे कर दिए थे पाकिस्तानी फौज के दांत

 

Posted By: Mukul Kumar