- पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट कर्मचारी को पीटा

- मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस की वर्दी फाड़ी

- एसओ ने हिरासत में लिया तो पिता का रौब दिखाया

Meerut: पुलिस कर्मियों के बेटों की भी खुली गुंडई चल रही है। पीवीएस में एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी होम डिलीवरी करने में कुछ मिनट देर से पहुंचा तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पैसे देने से इंकार करते हुए भगा दिया। फैंटम पुलिस के साथ बदसलूकी कर वर्दी भी फाड़ दी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं िकया है।

क्या है मामला

मेरठ में तैनात एक टीएसआई के बेटे ने आरटीओ रोड स्थित अपने ऑफिस में पीवीएस के एक रेस्टोरेंट से ऑर्डर देकर खाना मंगाया। कर्मचारी थोड़ा विलंब से पहुंचा तो पहले तो गाली-गलौज की। जब पैसे मांगे तो कर्मचारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसकी जानकारी कर्मचारी ने अपने मालिक को दी तो उन्होंने नौचंदी पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस को भी टीएसआई के बेटे ने पुलिस का रौब गालिब करते हुए न केवल बदसलूकी की बल्कि वर्दी तक फाड़ दी। बाद में थाने से फोर्स पहुंचा और आरोपी को थाने ले आई।

पुलिस ने डाला पर्दा

इस मामले पर एसओ नौचंदी विनोद कुमार सिंह पूरे मामले पर पर्दा डालते दिखे। उन्होंने कहा इस प्रकार की कोई बात नहीं है जबकि बता दें कि उनके थाने की फैंटम पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई ।

Posted By: Inextlive