Gorakhpur : अगर आपको कोई रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा हो तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आजकल रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जबरदस्त खेल चल रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो आपको हैरत में डाल देगा. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक टीटीई ने यात्री से दोस्ती कर उससे 70000 रुपए ठग लिए. बाद में रुपए लेकर भाग भी गया. वहीं शिकायतकर्ता ने टीटीई के खिलाफ जीआरपी थाने में शिकायत की है.


चलती ट्रेन में किया था नौकरी दिलाने का वादादरअसल, देवरिया जिले के भाटपाररानी के रहने वाले भुपेश द्विवेदी को लिच्छवी एक्सप्रेस में एक टीटीई ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसके कुछ ही महीने बाद भुपेश का डॉक्यूमेट्स लेकर उसने 70,000 रुपए की डिमांड की। तीन बार में भुपेश ने रुपए भी दे दिए। दो बार उसने उसके एकाउंट नंबर 066001503480 में रुपए जमा किए थे। उसके बाद गोरखपुर जंक्शन पर 55,000 रुपए कैश दिए थे। फिर क्या रुपए लेकर वह नौ दो ग्यारह हो गया। भुपेश ने बताया कि रुपए वापसी की बात पर वह हमेशा से टालमटोल करता आ रहा है। इस मामले में भुपेश ने उक्त रेल कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जीआरपी थाने में शिकायत की है।
नौकरी का झांसा देने के नाम ठगी करने के मामले की रिटेन कंप्लेंट अभी नहीं मिली है। जैसे ही रिटेन कंप्लेंट मिलेगी। वैसे ही कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर ली जाएगी.हेमंत कुमार त्यागी, इंस्पेक्टर जीआरपी

Posted By: Inextlive