- पब्लिक फीडबैक मामले में लखनऊ के करीब पहुंचा इंदौर

- आगरा ने 1लाख का आंकड़ा पार किया, अभी दो दिन बाकी

LUCKNOW

भले ही स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत पब्लिक फीडबैक मामले में लखनऊ टॉप पर हो लेकिन उसे इंदौर से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज आगरा ने भी रफ्तार पकड़ी है। अभी फीडबैक रैंकिंग को लेकर दो दिन शेष हैं, ऐसे में साफ है कि लखनऊ निगम के अधिकारियों को और कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी शहर नंबर एक पर काबिज रह पाएगा।

इंदौर करीब पहुंचा

पब्लिक फीडबैक ग्रेडिंग में तीन दिन पहले ही लखनऊ ने इंदौर को पीछे करते हुए पूरे देश में पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। दूसरे नंबर पर इंदौर है, जबकि तीसरे पर आगरा और चौथे पर ग्रेटर हैदराबाद है। लखनऊ से बाकी शहर तो खासे पीछे हैं लेकिन इंदौर और आगरा की रफ्तार ने अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों ही शहर पहले नंबर पर आने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

रैंकिंग एक नजर में

शहर फीडबैक

लखनऊ 2 लाख 7 हजार 932

इंदौर 1 लाख 95 हजार 777

आगरा 1 लाख 10 हजार 595

ग्रेटर हैदराबाद 81 हजार 897

मैसूर 69 हजार 394

कानपुर 66 हजार 844

विशाखापट्टनम 54 हजार 398

रोज लिस्ट होगी अपडेट

सर्वेक्षण के खत्म होने में दो दिन का समय शेष है, ऐसे में पब्लिक फीडबैक की लिस्ट रोज अपडेट की जाएगी। ऐसे में अगर लखनऊ में पब्लिक फीडबैक का आंकड़ा कम होता है तो रैंकिंग का झटका लगना तय है।

Posted By: Inextlive