चीन ने बड़े ज़ोर-शोर से अंतरिक्ष प्रयोगशाला एक रॉकेट के साथ लॉन्च की.

चीन के सरकारी टेलीविज़न ने उसे पूरी अहमियत के साथ दिखाया भी मगर इस कार्यक्रम के दौरान जिस संगीत का इस्तेमाल हुआ दरअसल वो एक देशभक्ति के अमरीकी गीत का संगीत है और उस गीत के शब्द हैं, 'ख़ूबसूरत अमरीका'।

कई लोग तो उसे अमरीका का अनाधिकारिक राष्ट्रगान भी मानते हैं और उसमें ऐसी पंक्तियाँ हैं कि, 'अमरीका! अमरीका! ऊपर वाले इस पर अपनी कृपा रखना.'

कुछ चीनी लोगों का कहना है कि चीन के सरकारी टेलीविज़न सीसीटीवी ने ग़लती से वो संगीत बजा दिया होगा। चैनल ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गुरुवार को तियांगोंग-1 प्रयोगशाला का लॉन्च लाखों लोगों ने देखा था। सीसीटीवी के दर्शकों को इससे जुड़ा एक मिनट लंबा एक एनिमेशन दिखाया गया और उसके पीछे अमरीकी संगीत बज रहा था। वीडियो में वैसे सिर्फ़ अमरीकी संगीत ही लगा था उसके बोल का इस्तेमाल नहीं था।

चीन में ट्विटर की समकक्ष वेबसाइट सिना वेइबो पर एक व्यक्ति ने लिखा, "उस समय, मैं एक अमरीकी कंपनी के कुछ विदेशी लोगों और चीनी ग्राहकों के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। हम सभी लोग वो सीधा प्रसारण देख रहे थे."

उस व्यक्ति के अनुसार जैसे ही वो संगीत आया, "हम सभी चीनी लोग वहाँ से छू-मंतर हो जाना चाहते थे." वह गाना न्यूयॉर्क के एक चर्च में 1882 में बनाया गया था और तब से अमरीकी देशभक्तों का वो पसंदीदा गाना रहा है।

Posted By: Inextlive