टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को स्कूटर सेगमेंट में अपना 110 सीसी ज्यूपिटर मॉडल लॉन्च कर दिया. इस सेगमेंट में कंपनी का ये फोर्थ प्रॉडक्ट है और इसका दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस है Rs.44200.


ये कंपनी स्कूटी पेप, स्कूटी स्ट्रीक और वेगो जैसे मॉडल पहले ही लॉन्च कर चुकी है. इस स्कूटर में 110 सीसी इंजन के साथ मिलेंगे दो राइडिंग मोड्स-'ईको मोड' और 'पॉवर मोड'.ज्यूपिटर का पावरट्रेन 8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर देता है. इसका फ्यूल टैंक 5 लीटर का है और कंपनी का दावा है कि यह 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसमें 17 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी है.  इस स्टोरेज कैपेसिटी में पावर सॉकेट भी है. जब भी आप कहीं जा आ रहे हो उस टाइम आप इसमे अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.इसके अलावा हेडलाइट फ्लैशर, लो फ्यूल वॉर्निंग, स्टेनलेस स्टील मफलर गार्ड और गैस चार्ज्ड रियर शॉक एब्सॉर्बर जैसे फीचर्स भी इसमें है. इस सेगमेंट के बाकि वेहिकल्स से ज्यादा ब्राइट इसकी हेडलाइट है जिसका
टर्निंग रेडियस 1,910एमएम है जो इस सेगमेंट के बाकि किसी भी वेहिकल से कम है.ज्यूपिटर के पूरे ब्लैक अलॉय व्हील्स और एलईडी स्टॉपलाइट क्लस्टर इसको स्मार्ट लुक देते हैं.ज्यूपिटर टाइटेनियम ग्रे, मरक्यूरी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और वोल्कैना रेड कलर्स में अवेलेबल होगा.

Posted By: Surabhi Yadav