Kanpur: ग्रीनपार्क में 27 नवम्बर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच से अपनी तिजोरी भरने के लिए सटोरिये एक्टिव हो गए हैं. वे इंटरनेशनल सटोरियो के टच में हैं. मैच को फिक्स करने के लिए वे प्लेयर्स से मिलने की भी कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए उनके एजेंट प्लानिंग कर रहे हैं. सटोरियो ने लोकल लाइंस अभी से खोल दी हैं और भाव देना शुरूकर दिया है. इस समय 80 और 20 का भाव चल रहा है. सटोरिये जीत-हार के साथ ही मैच की हर गेंद टॉस और फाइनल स्कोर पर भी भाव दे रहे हैं.


तो बुकीज की भर जाएगी तिजोरीसोर्सेज के मुताबिक प्लेयर्स की फेवरेट टीम इंडिया है। वैसे भी टीम इंडिया की बैटिंग स्ट्रेंथ को देखते हुए क्रिकेट फैंस को इंडिया की जीत का पूरा भरोसा है। इसी भरोसे का सटोरिए भारी कमाई का जरिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बुकीज इंडिया पर 20 का भाव दे रहे हैं। मतलब इंडिया की जीत पर 100 रुपए लगाने पर प्लेयर्स को 120 रुपए मिलेंगे। वहीं, वेस्टइंडीज की जीत पर 100 रुपए लगाने पर 180 रुपए मिलेंगे। ऐसे में अगर इंडिया हार जाती है तो बुकीज मालामाल हो जाएंगे। क्योंकि 80 परसेंट प्लेयर्स इंडिया पर ही पैसा लगा रहे हैं। इसलिए सटोरिए मैच फिक्सिंग के जरिए उलटफेर करने की कोशिश में हैं। इसकी खातिर लिए इंटरनेशनल बुकीज एफट्र्स कर रहे हैं।धोनी की किस्मत पर पक्का भरोसा
सटोरिये कमाई का कोई भी मौका छोडऩा नहीं चाहते हैं। जिसके चलते बुकीज ने ग्रीनपार्क के मैच में होने वाले टॉस पर भी भाव दिया है। इसमें भी इंडिया टीम प्लेयर्स की फेवरेट बनी हुई है। इसमें करोड़ो का सïट्टा लग चुका है। प्लेयर्स को धोनी की किस्मत पर पूरा भरोसा है। वहीं, बुकीज वेस्टइंडीज को टॉस जिता रहे है। इसमें 30 और 70 का भाव चल रहा है। जिसके मुताबिक इंडिया के टॉस जीतने पर प्लेयर्स को 100 रुपए पर 130 रुपए मिलेंगे, जबकि वेस्ट इंडीज के टॉस जीतने पर प्लेयर्स को 100 रुपए पर 170 रुपए मिलेगे।गेल बिगाड़ सकते हैं ‘खेल’सटोरियों ने मैच जीत और हार, टॉस के अलावा खिलाडिय़ों पर भी भाव दिया है। इसमें इंडिया की ओर से शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी प्लेयर्स की पसन्द है, जबकि वेस्टइंडीज की ओर से हॉट फेवरिट सिक्सर किंग क्रिस गेल हैं। गेल के जीरो पर आउट होने और कितने छक्के मारने पर भी सट्टा लग रहा है। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी पर करोड़ों का दांव लगाया है। इस बार 300 प्लस?सटोरियो ने मैच के स्कोर पर भी भाव दिया है। इसमें 300 प्लस पर सबसे ज्यादा दांव लगा है। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से ज्यादा रन बनाएंगी, तो बुकीज को तगड़ा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा बुकीज ने दोनों टीमों के अलग अलग स्कोर पर भी भाव दिया है। फाइनल स्कोर के आखिरी डिजिट, आखिरी दो डिजिट पर भी तगड़ा सट्टा लगा है.  हर सेशन में देंगे भाव


ग्रीनपार्क के वनडे मैच में रनों की बरसात होने की उम्मीद है। जिसके चलते मैच के हर सेशन में सटोरिये भाव देंगे। इसमें हर पांच ओवर में कितने रन बनेंगे, कितने विकेट गिरेंगे, कौन प्लेयर्स कितना स्कोर करेंगे, कौन सा प्लेयर किसको आउट करेगा आदि में सïट्टा लगेगा। इसमें हर गेंद पर भाव बदलता रहता है। यह दोनों टीमों की इनिंग में होता है। सोर्सेज के मुताबिक सबसे ज्यादा सïïट्टा इसी में खेला जाता है। पुलिस ने किया होमवर्कमाना जाता है कि ग्रीनपार्क में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच से ही फिक्सिंग की शुरुआत हुई थी। साउथ अफ्रीका के कैप्टन हैैंसी क्रोनिये से एक बुकी ने लैैंडमार्क  होटल की लॉबी में मुलाकात की थी। इस प्रकरण को ध्यान में रखते हुए सिटी पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर रखी है। एक-एक प्लेयर्स पुलिस के साथ स्पेशल एजेंसीज की निगरानी में रहेगा। होटल के रूम से लेकर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम तक उनकी हर एक्टिविटी को नोटिस किया जाएगा। एसएसपी यशस्वी यादव ने सटोरियों का नेक्सेस तोडऩे के लिए क्राइम ब्रांच को लाया है। इसके अलावा खुफिया और एसटीएफ एक्टिव रहेगी। हर होटल पर निगाह

डीआईजी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस ने होमवर्क कर लिया है। सटोरियो के नेटवर्क को तोडऩे और उनकी धरपकड़ के लिए प्लान बनाया गया है। मैच के दौरान शहर के किस होटल में कौन रुकेगा, पुलिस के पास इसकी पूरी लिस्ट रहेगी। वहीं, होटल लैैंडमार्क को पुलिस 24 नवंबर से ही अपने कब्जे ले लेगी। 24 से 27 नवंबर के बीच वहां पर कोई बाहरी एक्टिविटी नहीं होगी। यहां पर प्लेयर्स, इंटरनेशनल मीडिया और अन्य वीआईपी रुकेंगे। "बेटिंग पूरी तरह से गैरकानूनी है। ग्रीनपार्क में होने वाले मैच को देखते हुए सटोरियों पर नजर रखने के लिए क्राइम ब्रांच को लगा दिया गया है। शहर के होटल्स में रुकने वालों की भी पूरी जानकारी रखी जा रही है। "यशस्वी यादव, एसएसपी

Posted By: Inextlive