patna@inext.co.in

AURANGABAD/PATNA : औरंगाबाद नगर थाने पुलिस ने सोमवार को जसोइया मोड़ के पास जांच के दौरान 20 लाख 71 हजार रुपए जब्त की. यह राशि जसोइया औद्योगिक परिसर स्थित शाश्वत राज फ्लावर मिल मालिक कुंदन कुमार माथुर की है. नगर थानाध्यक्ष एके साहा ने बताया कि पुलिस जसोइया मोड़ पर वाहन जांच कर रही थी. कार बीआर01सीपी-9453 को रोककर जांच की गई. कार से 20 लाख 71 हजार रुपए जब्त किए गए.

बैंक में जा रहे थे जमा करने

कार में वैशाली के बबुघरा निवासी रणविजय कुमार एवं दाउदनगर के भखरुआं निवासी कुंदन कुमार माथुर बैठे थे. कुंदन फ्लावर मिल के मालिक एवं रणविजय कर्मचारी बताए गए हैं. रकम जब्त करने के बाद दोनों पुलिस के साथ नगर थाना पहुंचे और जब्त रकम कंपनी का बताया. कहा कि रकम बैंक में जमा करने जा रहे थे. एसबीआइ के अधिकारी भी थाना पहुंचे थे. उधर, नप चेयरमैन उदय गुप्ता शहर के व्यवसायियों के साथ एसपी दीपक वर्णवाल से मिल राहत की मांग की.

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 हजार रुपए से अधिक रकम ले जाने पर जब्त करने का प्रावधान है. जब्त रकम के बारे में आयकर अधिकारी को सूचना दे दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में निर्णय लिया जाएगा.

-राहुल रंजन महिवाल, डीएम, औरंगाबाद

Posted By: Manish Kumar