क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी कहना मुश्‍िकल है। यहां पर कब रिकॉर्ड बन जाए और कब टूट जाए किसी को कोई अंदाजा नहीं है। हालांकि यह भी सच है रिकॉर्ड बनते भी है टूटने के लिए। ऐसे में भी अभी भी क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो कई सालों से सिर्फ रिकॉर्ड ही बने हैं। आइए जानें क्रिकेट के 27 रिकॉर्ड...


विराट कोहली:भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम ऐसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन बीते साल 2015 में उन्होंने सिडनी में एक नया रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खेले गए टेस्ट मैच में 147 और 46 रनों की अपनी कप्तानी में बनाए थे। यह वही दौर था जब महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और विराट पर जिम्मेदारी आ गई थी। वसीम अकरम: फेमस क्रिकेटर वसीम अकरम के नाम भी शानदार पारी खेलने का रिकॉड दर्ज है। इन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 257 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने पूरे 12 छक्के जड़े लगाए थे। एक मैच में इतने ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी तक सिर्फ इन्हीं के नाम दर्ज है।  
बापू नदकर्णी:


भारतीय क्रिकेटर बापू नदकर्णी यानी कि रमेशचन्द्र गंगाराम नदकर्णी भी रिकॉर्डो की लिस्ट में शामिल हैं। मद्रास में 1963-64 मे खेले गए इंग्लैंड टेस्ट मैच के खिलाफ उन्होंने 131 बॉल्स फेकी थीं। उन्होंने 21 मेडन ओवर भी डाले थे। इसके अलावा उन्होंने मैच को 32-27-5-0 के फिगरर्स मे खत्म किया था। बापू नदकर्णी के नाम 41 टेस्ट मैच खेलने और पर ओवर मे सिर्फ 2 रन देने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। ग्रेमी स्िमथ:साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रेमी स्िमथ के नाम एक कैप्टन के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इंटरनेशलन क्रिकेट से 2014 में रिटायर होने वाले स्मिथ ने कुल 109 टेस्ट मैचे खेले हैं। क्रिश मार्टिन: टेस्ट करियर में सबसे खराब बल्लेबाज के रूप में क्रिश्ा मार्टिन का नाम शामिल है। इन्होंने 13 साल लंबे करियर में मार्टिन ने 71 मैच खेले। 104 बार बल्लेबाजी करने वाले क्रिश मार्टिन 52 बार वो नाबाद रहे। मार्टिन 36 बार शून्य पर आउट हुए। मार्टिन के खाते में कुल 123 रन रहे। वहीं ज्यादा विकेट लेने के वाले खिलाड़ियों में मार्टिन का नाम शामिल है। अंजिक्य रहाणे:एक फील्डर के रूप में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अंजिक्य रहाणे के नाम दर्ज है। अंजिक्य रहाणे ने 12 अगस्त 2015 से श्रीलंका के खिलाफ गाले में शुरू हुए टेस्ट में आठ कैच लिए लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

Posted By: Shweta Mishra