भारत की नई उड़न परी हिमा दास लगातार पांच गोल्ड मेडल जीतकर काफी छाई हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हिमा की प्रतिभा को सलाम कर रहे। सचिन ने तो पर्सनली फोन करके हिमा को जीत की बधाई दी।

कानपुर। 19 साल की भारतीय महिला धावक हिमा दास का गोल्डन सफर जारी है। शनिवार को हिमा ने इस महीने का पांचवां गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया। हिमा ने ये सभी मेडल 19 दिनों के भीतर जीते हैं। ऐसे में उन्हें बधाई देने वालों की कतार लग गई। इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। सचिन ने हिमा को पर्सनली फोन करके गोल्ड जीतने पर शुभकामनाएं दी। इस बात का खुलासा खुद हिमा ने ट्वीट करके किया। हिमा लिखती हैं, 'आज शाम मेरा सपना पूरा हो गया। मुझे सचिन तेंदुलकर ने काॅल किया। बधाई देने के लिए धन्यवाद सर, आपके शब्द किसी प्रेरणा से कम नहीं।'

Today evening was like a dream come true for me, have got a call from the god of cricket and my inspiration @sachin_rt sir. Thank you sir for your good wishes and inspirational words. I will leave no stone unturned for my mission #Tokyo2020

— Hima MON JAI (@HimaDas8) 21 July 2019


सचिन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टि्वटर पर हिमा को बधाई दी। पीएम लिखते हैं, 'पिछले कुछ दिनों से हिमा दास जैसा प्रर्दशन कर रही हैं, पूरे देश को इस पर गर्व है। सभी को काफी खुशी है कि हिमा पांच गोल्ड मेडल जीतकर आ रही है। इस जीत के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।'

India is very proud of @HimaDas8’s phenomenal achievements over the last few days. Everyone is absolutely delighted that she has brought home five medals in various tournaments. Congratulations to her and best wishes for her future endeavours.

— Narendra Modi (@narendramodi) 21 July 2019
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भी हिमा की प्रतिभा को सलाम किया। पंत लिखते हैं, 'आप वाकई में एक प्रेरणा हो। द गोल्डन गर्ल ऑफ इंडिया। सलाम बाॅस।'

You are an absolute inspiration @HimaDas8 👏 The golden girl of India 🇮🇳 salaam boss 👐 pic.twitter.com/21cetOSsWS

— Rishabh Pant (@RishabPant777) 21 July 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी हिमा को बधाई दी। लक्ष्मण ने लिखा, 'इस महीने का पांचवां गोल्ड, हिमा दास को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।'

Thank you @VVSLaxman281 sir https://t.co/Z9wsRPdKq0

— Hima MON JAI (@HimaDas8) 22 July 2019


क्रिेकट जगत से इतर बाॅलीवुड हस्तियों ने भी हिमा दास के जज्बे को सलाम किया। बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'हिमा दास, भारत की शान...आपने पांच मेडल जीते हैं शानदार।'

T 3233 - Hima Das .. the pride of India .. to the Moon and beyond .. indeed but we need to add another Moon for she has done 5 now .. AMAZING !!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳👍👍👍👏👏👏👏👏 pic.twitter.com/bE18xU0PSx

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 21 July 2019
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी टि्वटर पर हिमा को बधाई दी। अनुष्का लिखती हैं, '19 दिन.. पांच गोल्ड मेडल...1 गोल्डन गर्ल। हिमा दास को बधाई। आप युवा महिलाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हो।'

19 days - 5 gold medals - 1 golden girl ! Congratulations @HimaDas8 ! You are an exemplary example of solid grit & determination & a huge inspiration to young girls 👏💪❤

— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) 22 July 2019


जानें कहां-कहां जीते गोल्ड मेडल
हिमा ने इस माह पहला गोल्ड मेडल 2 जुलाई को पोलैंड के पोजनैन एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में आयोजित 200मी रेस में जीता था। इसके बाद 8 जुलाई को कुटनो एथलेटिक्स मीट की 200मी रेस में दूसरा गोल्ड जीता। हिमा ने तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में आयोजित 200मी रेस में जीता। वहीं चौथा बुधवार को टेबर एथलेटिक्स मीट में हासिल किया। वहीं पांचवां गोल्ड शनिवार को चेक रिपब्लिक में आयोजित 400मी रेस में अपने नाम किया।

 

 

 

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari