माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की ताजा रिपोर्ट में एक नया खुलासा हुआ है जिसके अनुसार 2.4 करोड़ ट्‍िवटर यूजर्स ने आज तक एक भी ट्वीट नहीं किया है.


ट्िवटर पर बड़ा खुलासामाइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्िवटर की ताजा रिपोर्ट में एक बात निकलकर आई है जिसके अनुसार ट्विटर के टोटल यूजरबेस में से 2.4 करोड़ ट्िवटर यूजर्स ने साइट पर अकाउंट बनाने के बाद से अब तक कभी ट्वीट किया ही नहीं है. गौरतलब है कि ट्विटर ने अमेरिकी सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को अपनी ताजा रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट के अनुसार साइट के 8.5 परसेंट यूजर्स कभी भी ट्वीट सर्विस को यूज नहीं करते हैं. इन यूजर्स में वे मोबाइल यूजर्स भी शामिल हैं जो उनके फोनों में मौजूद ट्विटर एप को लेकर इनएक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर स्पेमी यूजर्स की भरमार
अमेरिकी सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई रिपोर्ट के अनुसार,'हमारे प्लेटफॉर्म पर फर्जी और स्पैम खातों की भरमार है. अनुमान है कि हमारे मासिक सक्रिय उपभोक्ताओं (एमएयू) में से पांच प्रतिशत से कम फर्जी और स्पैम खाते वाले हैं.'' दस्तावेज में कहा गया है, हालांकि ये अनुमान खातों के नमूनों की आंतरिक समीक्षा पर आधारित हैं. इस निर्णय पर पहुंचने से पहले हमने महत्वपूर्ण राय बनाई है'. इसके साथ ही रिपोर्ट कहती है 'सभी ट्विटर उपभोक्ताओं में से 11 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर ट्विटडेक या हूट्सूट जैसे एप्लिकेशन से जुड़े हैं, जो संभावित रूप से ट्विटर के सबसे अधिक सक्रिय उपभोक्ता हैं. इनमें से 8.5 प्रतिशत उपभोक्ता ट्विटर का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करते.'

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra