ट्विटर को अपनी साइट पर एक बग मिला है जिसके जरिये हैकर्स फोन नंबर के माध्यम से किसी भी देश की कंट्री कोड निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस असामान्य गतिविधि के लिए ट्विटर ने चीन और सऊदी अरब के हैकरों को कड़ी चेतावनी दी है।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। ट्विटर को अपनी साइट पर एक बग मिला है, जो यूजर्स के फोन नंबर या अकाउंट लॉक होने के बावजूद उनके कंट्री कोड के बारे में पता लगा सकता है। दिग्गज सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने इस असामान्य गतिविधि के लिए चीन और सऊदी अरब के हैकरों को जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें कड़ी चेतवानी दी है।
अपने एक बयान में, ट्विटर ने कहा कि उसने 15 नवंबर को साइट पर एक बग की खोज की, जिसे एक दिन बाद हटाया गया। उन्होंने बताया कि अपनी जांच के दौरान, हमने अफेक्टेड ग्राहक सहायता फॉर्म एपीआई से जुड़े कुछ असामान्य गतिविधियों को देखा। हमने खास तौर पर यह पाया कि ज्यादातर पूछताछ व्यक्तिगत आईपी एड्रेस से हो रही थीं, जिसका लोकेशन चीन और सऊदी अरब में पाया गया।'
ट्विटर ने यूजर्स से मांगी माफी
इसके बाद कंपनी ने कहा, 'हालांकि हम निश्चित रूप से इरादे या एट्रिब्यूशन की पुष्टि नहीं कर सकते हैं लेकिन यह संभव है कि इनमें से कुछ आईपी एड्रेस राज्य प्रायोजित अभिनेताओं से संबंध रखते हैं। ट्विटर वैसे अकाउंट को लॉक कर देगा, जिनसे नियमों या सेवा की शर्तों का उल्लंघन किया गया है।' महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बग ने पूरी तरह से फोन नंबर या किसी अन्य व्यक्तिगत डेटा का खुलासा नहीं किया है। ट्वीटर ने यह भी कहा कि हमने उन लोगों को सूचित कर दिया है, जिनका अकाउंट इससे प्रभावित हुआ है और हमने साइट पर इस असामान्य गतिविधि के लिए यूजर्स से मांफी भी मांगी है।

YouTube की तरह अब टि्वटर वीडियो से भी कर सकेंगे कमाई, कंपनी ने भारत में शुरु की सुविधा

इस एक्टर का हुआ ट्विटर अकाउंट हैक, ट्वीट कर दी जानकारी

Posted By: Mukul Kumar