देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डकैती की सौ से ज्यादा घटनाओं को अंजाम देने वाले चार सदस्यीय गिरोह के दो सदस्यों को मुलुंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिलचस्प है कि चारों ने जेल में यह गिरोह बनाया था.


चौथे आरोपी का सुराग नहींपुलिस के मुताबिक पकड़े गए डकैतों की पहचान सुबाया रंगनाथ (34) और चेतन प्रदीप कलपटे के रूप में हुई. रंगनाथ को रे रोड से जबकि उसकी निशानदेही पर कलपटे को उसके एंटाप हिल स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. गिरोह के फरार दो सदस्यों में एक की पहचान प्रभुदेवा के तौर पर हुई है, जबकि चौथे आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.सबसे ज्यादा दक्षिण मुंबई में वारदातमुलुंड क्षेत्र के एसीपी वसंत ताजने ने बताया कि डकैती के चारों आरोपी ऑर्थर रोड जेल में विभिन्न मामलों में बंद थे. इसी दौरान इन्होंने अपना गिरोह बनाया और जेल से बाहर निकलने के बाद डकैती की घटनाओं को अंजाम देने लगे. इन चारों के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले दक्षिण मुंबई के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh