RANCHI: 5 जनवरी को मनी टोला राजा कॉलोनी रोड नंबर-1 निवासी सोनू खातून पति सुल्तान अंसारी पर फायरिंग मामले का डोरंडा पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने सोनी खातून के पड़ोसी मो अफरोज उर्फ छोटू व मिलन चौक पोखरटोली निवासी विनोद कुमार साव को गिरफ्तार किया है। मो अफरोज ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि नाली विवाद में फायरिंग की थी। मामले में पीडि़ता ने डोरंडा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

लोडेड आ‌र्म्स बरामद

प्राथमिकी में कहा गया है कि मो। अफरोज उर्फ छोटू अपने एक अन्य साथी के साथ उसके घर आया और फायरिंग की। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से एक देसी कट्टा (8 एमएम की एक गोली लोडेड) देसी ऑटोमेटिक पिस्टल(मैगजीन के दो जिंदा कारतूस लगे) तथा फायर गोली का अग्रभाग (प्लेट) बरामद किया है। पुलिस ने सोनी खातून के लगे छप्पर से फायर किया हुआ खोखा भी बरामद कर लिया। हटिया डीएसपी विनोद रब्बानी ने बताया कि इस कांड का खुलासा करने के लिए डोरंडा इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह, दरोगा शेखर यादव, शशि शेखर पांडे समेत कई पुलिस बल को लगाया गया था।

Posted By: Inextlive