- रामजानकी मंदिर तुर्की खरारू से चोरों ने डेढ़ सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु निर्मित मूर्तियां उड़ाई

- सीताजी की मूर्ति छूटी, सड़क पर गिरे मिले चांदी के मुकुट, दो को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ

MUZAFFARPUR/PATNA: मुजफ्फरपुर मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरारू बारह बिगहा कचहरी चौक पर स्थित रामजानकी मंदिर से सोमवार की रात्रि चोरों ने भगवान राम- लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली। सीता जी की मूर्ति छूट गई। मंदिर करीब डेढ़ सौ साल पुरानी बताई जा रही है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी रामआश्रय साह दास ने थाने में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पुजारी सोमवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे भगवान राम- सीता की पूजा कर दूसरे मंदिर शिवजी की पूजा करने गए। इसी बीच पहले से घात लगाए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोर हड़बड़ी में मां सीता की मूर्ति छोड़ भगवान राम व लक्षण की मूर्ति ले भागे। जब पुजारी रामजानकी मंदिर में लौटे तो राम- लक्ष्मण की मूर्ति गायब देख हैरान हो गए। पुजारी के शोर करने पर लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि चोरी गई दोनों मूर्ति का वजन 10-10 किलोग्राम है जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है।

दो लोगों से की पूछताछ

मंगलवार की तड़के सुबह लोगो की भीड़ मंदिर पर जुट गई। चारों तरह देखने पर रास्ते में मूर्ति के चांदी के मुकुट गिरे मिले। पुजारी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुजारी ने आवेदन में मूर्ति का वजन व कीमत नहीं लिखी है। अष्टधातु की मूर्ति बताई गई है। मूर्ति बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Posted By: Inextlive