पांडवानी शैली की गायिका तीजन बाई ने पोती होने की खुशी में शुक्रवार को राष्‍ट्रपति के साथ आयोजित शाही भोज छोड़ दिया। उन्‍होंने ऐन वक्‍त पर फैसला लेते हुए दिल्‍ली जाने से इनकार कर दिया। तीजनबाई को देश-विदेश में पांडवानी गायन शैली को मशहूर बनाने के लिए पद्मभूषण से सम्‍मानित किया गया था।


100 सफल महिलाओं में से तीजन एकतीजन को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से देश की 100 सफल महिलाओं में चुना गया था। छत्तीसगढ़ की दूसरी सफल महिला कोरबार निवासी साधना शर्मा शाही भोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। वहीं पोती होने की खुशी में तीजन बाई ने शाही भोज का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया।तीजन ने कहा, राष्ट्रपति के साथ भोज गर्व की बाततीजन ने कहा कि शाही भोज का अमंत्रण उनके साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व की बात है। लेकिन पोती होने की खुशी उससे कहीं अधिक है। छत्तीसगढ़ भिलाई की रहने वाली तीजनबाई ने बताया कि उनकी बहन के बेटे को बेटी हुई है। उन्होंने कहा कि नवजात की तबीयत अभी थोड़ी खराब है। उसे भिलाई लाकर डाक्टर को दिखाना है। इसी वजह से मैंने राष्ट्रपति भवन पहुंचने का कार्यक्रम टाल दिया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra