रात आठ बजे की घटना, चार लोग जमी, आक्रोशित लोगों ने मचाया उपद्रव

पुलिस को देख भड़के लोगों ने पुलिस जाओ के नारे लगाए

PATNA : आर लॉक स्थित बीएसएनएल की जर्जर दीवार पास में सटे घर पर गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मौत से परिजन और पड़ोसी काफी आक्रोशित हो गए और उन लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने परिजनों ने समझाकर मामले को शांत कराया।

इलाज के दौरान मौत

सचिवालय थाना क्षेत्र के आर लॉक स्थित बीएसएनएल का ऑफिस है। मंगलवार को हुई दिन ार बारिश के कारण रात करीब 8 बजे बीएसएनएल ऑफिस की जर्जर दीवार दो झोपड़पट्टी पर गिर गई। चीाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन लोगों ने साी लोगों को बाहर निकाला। साी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंाीर रूप से घायल हैं।

दो परिवार के लोग हुए घायल

जर्जर दीवार सुरेश और हरेंद्र के मकान पर गिरी है। परिवार के लोग अपने बच्चे को ाना ािला रहे थे। इस दौरान अचानक दीवार गिर गई। इसके बाद वहां पर चीा पुकार मच गई। मलबे में फंसे लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि हुआ क्या है। बताया जा रहा है कि सुरेश और हरेंद्र के घर रिश्तेदार ाी आए हुए थे। दीवार गिरने से रिश्तेदार ाी घायल हुए हैं।

पुलिस को देा ाड़के लोग

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग ाड़क गए। लोग पथराव करने लगे और पुलिस जाओ के नारे लगाने लगे। लोगों का आरोप था कि जब दीवार जर्जर हो चुकी थी तो इसे पहले क्यों नहीं गिराया गया। इसको लेकर काफी देर तक पुलिस और लोगों के बीच बहस होती रही। हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद परिजन मान गए।

हंगामा देा बढ़ाई गई सुरक्षा

हादसे के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली सचिवालय थाने से पुलिस वहां पर पहुंच गई। इसके बाद जब पुलिस वहां पर पहुंची तो ाीड़ काफी आक्रोशित हो गई थी। तत्काल कंट्रोल रूम में फोनकर मौके पर अतिरिक्त बल की मांग की गई। मौके पर जब अतिरिक्त बल पहुंचा उसके बाद मामला शांत हुआ।

6 महीने की बच्ची की हो गई मौत

इस हादसे में 6 माह की बच्ची

नंदनी और डेढ़ साल के सूरज की मौत हो गई। घटना के समय दोनों बच्चे

सो रहे थे। दीवार उनके सिर पर गिरने से बच्चों की मौत हो गई। दोनों

बच्चों के माता-पिता ाी जमी हैं। उन्हें आी मौत के बारे में सूचना नहीं दी गई है।

मलबा हटाने में ाुद लग गए डीएम

डीएम कुमार रवि को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तत्काल को मौके पर पहुंच गए और खुद बचाव एवं राहत कायरें में जुट गए। डीएम ने मालवा हटाने के लिए नगर निगम को निर्देशदिया है। डीएम ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रही है। घायलों का इ लाज पीएमसीएच में चल रहा है। डीएम ने बताया कि मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाएगी।

Posted By: Inextlive