- चेस एवं कैरम की दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन

BAREILLY: 42 वीं यूपी पावर सेक्टर अन्तरक्षेत्रीय/डिस्काम चेस एवं कैरम की दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन सैटरडे को हो गया। दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में कैरम में लखनऊ और चेस में मेरठ के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाडि़यों को बरेली के चीफ इंजीनियर चीफ गेस्ट वीके शर्मा ने किया। इस मौके पर मौजूद चीफ गेस्ट ऑफिसर्स संजीव कपूर ने अखिल भारतीय टीम की भी घोषणा की। समापन समारोह के मौके पर एसई शहर मनोज पाठक, एसई ग्रामीण मोहम्मद तारिक वारसी, एक्सईएन पीएम मोगा, राजेंद्र प्रसाद, कमल कुमार सक्सेना, अनुज सक्सेना और इंजीनियर रंजीत चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सह संयोजक टीडी भट्ट ने समस्त खिलाडि़यों और गेस्ट का आभार व्यक्त किया।

लखनऊ और मेरठ का रहा दबदबा

कैरम में टीम चैम्पियनशिप और सिंगल ओपन में लखनऊ के खिलाडि़यों का शुरु से ही दबदबा रहा। चेस प्रतियोगिता में इंडिविजुअल टीम चैम्पियनशिप में मेरठ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। सह और मात के इस खेल में मेरठ के सुमित त्यागी पूरे खेल के दौरान अपने प्रतिद्वंदी पर हावी रहे। इन्होंने लखनऊ को हरिओम मिश्रा को मात देकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं इंडिविजुअल में तीसरे नंबर पर वाराणसी के एमए सिद्दकी रहे। जबकि टीम चैम्पियनशिव में मेरठ प्रथम, झांसी सेकेंड और थर्ड नंबर पर वाराणसी रहा। वहीं कैरम के सिंगल ओपन में प्रथम, सेकेंड और थर्ड नंबर पर लखनऊ क्षेत्र के ही खिलाडि़यों ने अपना परचम लहराया।

Posted By: Inextlive