- हार्ट पेशेंट्स की बढ़ती भीड़ के चलते अब एक नहीं दो दिन कार्डियोलॉजी ओपीडी

KANPUR: हार्ट पेशेंट्स की बढ़ती तादात की वजह से अब हैलट अस्पताल की ओपीडी में कार्डियोलॉजीकी स्पेशिएलिटी ओपीडी दो दिन चलेगी। इस ओपीडी में मरीजों को ईसीजी की सुविधा भी मिलेगी। अभी मेडिसिन विभाग में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। मोहित सचान की ओपीडी सिर्फ एक दिन ही होती है। एसआईसी डॉ। आरके मौर्या ने बताया कि ओपीडी प्रभारी डॉ। रीता सचान से बातचीत के बाद कार्डियोलॉजी ओपीडी अब हफ्ते में दो दिन चलाने का फैसला किया है। ओपीडी बिल्डिंग के 25 नंबर रूम में हर मंगलवार व शनिवार को यह ओपीडी होगी। ओपीडी कक्ष काफी बड़ा है इसलिए इसी में मरीजों को ईसीजी की सुविधा भी मिलेगी।

टोकन सिस्टम होगा लागू

हैलट ओपीडी में मरीजों की बढ़ती भीड़ को मैनेज करने के लिए अब टोकन सिस्टम लगाया जाएगा। जिन ओपीडी में ज्यादा भीड़ रहती है। वहां पर मरीजों को टोकन नंबर के आधार पर देखा जाएगा। अभी यह सिस्टम न्यूरोलॉजी, स्किन, मेडिसिन व ईएनटी की ओपीडी में शुरू करने की योजना है। जहां रोज सबसे ज्यादा मरीज आते हैं। ओपीडी प्रभारी डॉ। रीता गुप्ता ने बताया कि टोकन सिस्टम के लिए उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive