RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयुष्मान भारत की शुरूआत किए जाने के साथ रिम्स में इस योजना का लाभ मरीजों को मिलना शुरू हो गया। हॉस्पिटल के अलग-अलग डिपार्टमेंट में करीब एक दर्जन मरीजों का इलाज इस योजना के तहत किया गया। इसमें भी पहली सर्जरी सर्जरी डिपार्टमेंट में की गई। इसके बाद पेडियाट्रिक, इएनटी, कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी के मरीजों का ट्रीटमेंट चालू हुआ। इस बाबत डीएस डॉ.संजय कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत जिन मरीजों का इलाज किया जाना था उसकी लिस्ट पहले से ही तैयार कर ली गई थी। । अब सोमवार से अन्य मरीजों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

कियोस्क में हो रहा रजिस्ट्रेशन

डीएस डॉ संजय कुमार ने बताया कि रिम्स में आयुष्मान भारत के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कियोस्क बनाया गया है। यहां लोग राशन कार्ड दिखाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। इसके बाद उनका एक कार्ड जेनरेट किया जा रहा है। इस नंबर की बेसिस पर वे रिम्स के अलावा अन्य अस्पतालों में भी इलाज करा सकेंगे। इसके लिए अन्य हॉस्पिटलों में भी को-आर्डिनेटर तैनात किए गए हैं, जो लोगों का कार्ड बनाने के साथ इलाज में भी मदद करेंगे।

इन मरीजों का हुआ ऑपरेशन

डॉ विनोद कुमार यूनिट, सर्जरी

दीपक सिंह (29) : ओपन कोलेकसिस्टेकटोमी

डॉ हिरेंद्र बिरूआ यूनिट, पेडियाट्रिक सर्जरी

दीपक महतो (04) : सिस्टेकटोमी

डॉ पीके सिंह यूनिट, इएनटी

रीतलाल गोराई (13) : नैजल मास एक्जीशन

संतोष साव (22) : सीएसओएम मीटो प्लास्टी

अजीमा खातून (50) : टांसिलर मास एक्जीशन बायोप्सी

डॉ प्रशांत कुमार यूनिट, कार्डियोलॉजी

मो.मिया : एंजियोप्लास्टी

बच्चू लाल : एंजियोप्लास्टी

डॉ अरशद जमाल यूनिट, यूरोलॉजी

विजय प्रसाद (27) : यूरेथरोलीथोट्रप्सी

रामलखन सिंह : टीयूआरबीटी

पितांबर सिंह : टीयूआरपी

शबाना बीबी : बीएल आरजीपी, बीएल डीजे स्टेंटिंग, बीएल स्टेंटिंग

Posted By: Inextlive