- आखिरी दिन नामांकन करवाने पहुंचे 17 उम्मीदवार

- स्क्रूटनी से पहले नगर सीट के लिए कुल 39 प्रत्याशी मैदान में

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अगर सभी प्रत्याशियों के फॉर्म को क्लियरेंस मिल गया तो कानपुर नगर लोकसभा के हर पोलिंग बूथ पर फ्-फ् ईवीएम लगेंगी। नगर सीट से नामांकन के आखिरी दिन कुल क्7 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। इस तरह यहां उम्मीदवारों की संख्या फ्9 पहुंच गई है।

तोड़ दिया रिकॉर्ड

आखिरी दिन नामांकन करवाने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। नॉमिनेशन रूम में सुबह क्क् बजे से लेकर दोपहर फ् बजे तक प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों का आना-जाना लगा रहा। कुल ब् घंटे में क्7 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा। आंकड़ों के अनुसार किसी भी दिन की तुलना में 9 अप्रैल को हुए नामांकन की संख्या सबसे ज्यादा रही।

होगी सख्त स्क्रूटनी

तीन दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों की संख्या देखकर ऑफिसर्स भी हैरान हैं। इसीलिए अब सबकी नजर स्क्रूटनी पर आ टिकी है। कानपुर नगर लोकसभा सीट की आरओ व डीएम डॉ। रोशन जैकब के अनुसार प्रत्याशियों की भीड़ में पहला काम डमी कैंडीडेट्स को ढूंढना है। स्क्रूटनी के दौरान इसका फैसला भी हो जाएगा।

-----------------------

Posted By: Inextlive