- सुबह 10.30 बजे मुंबई से उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी कानपुर

- दूसरी फ्लाइट 5.20 बजे भरेगी उड़ान, 3 कनेक्टिंग फ्लाइट का भी ऑप्शन

- बोईग विमानों की उड़ान शुरू, बंगलुरू और कोलकाता फ्लाइट जल्द होगी शुरू

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर को कानपुर-मुंबई फ्लाइट का एक और तोहफा मिलने जा रहा है. आज यानी थर्सडे से मुंबई के लिए रोजाना एक नई फ्लाइट शुरू हो रही है. लोड बढ़ने की वजह से दूसरी फ्लाइट को शुरू किया गया है. आज शुरू होने वाली फ्लाइट सुबह 10.30 बजे मुंबई से कानपुर के लिए उड़ान भरेगी और 1.10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इससे कानपुराइट्स में भी खुशी की लहर है. वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा के मुताबिक आज तय समय पर फ्लाइट आने की पूरी तैयारी कर ली गई है. नई फ्लाइट 30 मई से 31 जुलाई तक ऑपरेट की जाएगी.

मुंबई के लिए 5 फ्लाइट

कानपुर से मुुंबई की उड़ान अब और आसान होती जा रही है. अब 2 डायरेक्ट फ्लाइट के साथ ही 3 कनेक्टिंग फ्लाइट का भी ऑप्शन कानपुराइट्स को मिल रहा है. कनेक्टिंग फ्लाइट में पैसेंजर को टाइम के साथ पैसे भी ज्यादा खर्च करने होंगे. लेकिन ट्रेन के मुकाबले तब भी समय और पैसे की बचत तय है.

--------------

बोईग विमानों की उड़ान शुरू

इथोपिया में हुए प्लेन क्रैश के बाद बोईग-737-800 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी. इसकी वजह से कानपुर-बंगलुरू और कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल चल रही है, लेकिन आज शुरू हो रही मुंबई की फ्लाइट में बोईग विमान ही उड़ान भरेगा. इससे यह बात तो साफ हो गई है कि बोईग विमानों की उड़ान पर लगी रोक हट चुकी है. जिसके चलते जल्द ही बंगलुरू और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है.

--------------

अब नहीं होगी प्रॉब्लम

चकेरी एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने के बाद 3 बार कानपुर-मुंबई की फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. लेकिन अब 2 फ्लाइट होने की वजह से एक फ्लाइट कैंसिल होने में दूसरी फ्लाइट से पैसेंजर्स को भेजने का ऑप्शन बना रहेगा.

--------------

आज शुरू होने वाली फ्लाइट का शेड्यूल

मुंबई-कानपुर

डिपार्चर अराइवल फ्लाइट नंबर

10.30 एएम 1.10 पीएम एसजी-6429

कानपुर-मुंबई

डिपार्चर अराइवल फ्लाइट नंबर

1.45 पीएम 4.10 पीएम एसजी-6430

-----------------

मुंबई के लिए चल रही फ्लाइट का शेड्यूल

मुंबई-कानपुर

डिपार्चर अराइवल फ्लाइट नंबर

2.40 पीएम 4.50 पीएम एसजी-163

कानपुर-मुंबई

डिपार्चर अराइवल फ्लाइट नंबर

5.20 पीएम 7.35 पीएम एसजी-168

----------------

कनेक्टिंग फ्लाइट की इस प्रकार है टाइमिंग

कानपुर-मुंबई

डिपार्चर अराइवल फ्लाइट नंबर

12.30 पीएम 6.05 पीएम एसजी-2746, एसजी-161

12.30 पीएम 8.45 पीएम एसजी-2746, एसजी-8709

12.30 पीएम 10.05 पीएम एसजी-2746, एसजी-169

------

मुंबई-कानपुर

डिपार्चर अराइवल फ्लाइट नंबर

6.00 एएम 12.10 पीएम एसजी-160, एसजी-2745

7.20 एएम 12.10 पीएम एसजी-152, एसजी-2745

--------------

फ्लाइट अपने तय टाइम पर आएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. कंपनी अपना बुकिंग काउंटर भी शुरू कर चुकी है.

-बीके झा, डायरेक्टर, चकेरी एयरपोर्ट.

Posted By: Manoj Khare