RANCHI: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट समेत दो आ‌र्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। दरअसल, अपने एक परिचित ऑटो ड्राइवर के पास रखे अवैध हथियार से स्टूडेंट ने चार राउंड फायरिंग कर दी, जिसकी सूचना पब्लिक ने गोंदा थाना पुलिस को दी। गोंदा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी समेत दो को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल व चार खोखा बरामद किया है। गोंदा थाना प्रभारी सपन महथा के मुताबिक, पत्थरगोंदा में दो युवकों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाई जा रही थी।

पलामू के रहनेवाले हैं दोनों आरोपी

पुलिस ने जब अरेस्ट किया तो पता चला कि दोनों पलामू के लेस्लीगंज थाना एरिया के रहनेवाले हैं। एक का नाम सुमित कुमार सिंह है। उसने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पूर्व ही हथियार सिमडेगा से दो हजार रुपए में खरीदा था। इसके बाद वह रांची आ गया। यहां उसकी मुलाकात विवेक कुमार दूबे से हुई। विवेक ने उसके पास रखे हथियार से शुक्रवार की रात मुहल्ले में फायरिंग कर दी। यह देख मुहल्ले के लोगों को शक हुआ और गोंदा थाना पुलिस को इंफार्म कर दिया। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों को दबोच लिया।

Posted By: Inextlive