दो संप्रदायों के बीच चले-लाठी डंडे,

सांप्रदायिक बवाल की सूचना पर दौड़ी पुलिस

Meerut। ठेला लगाने को लेकर एक बार फिर शहर में सांप्रदायिक बवाल होते- होते बच गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। जिसके बाद लालकुर्ती थाने में मामला दर्ज किया गया।

यह है मामला

लालकुर्ती थानाक्षेत्र के बेगमपुल पर शास्त्री की प्रतिमा के पास पैंठ बाजार में ¨रकू और सलमान ठेलों पर रेडीमेड कपड़े की बिक्री करते हैं। गुरुवार को दोनों के बीच ठेले लगाने को लेकर मारपीट हुई व लाठी-डंडे चले। जिससे आसपास की दुकानों पर खरीदारी कर रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई। दो संप्रदाय के लोगों के बीच टकराव की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। लालकुर्ती इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बवाल करने वालो पर लाठी फटकारी और पैंठ ऐरिया में लगे पांच ठेलों को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि माहौल खराब करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा। मारपीट और हंगामा करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive