- कार का एक्सल टूटने हुआ हादसा

- जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा में तैनात था सिपाही

Mawana : मवाना खुर्द-बहसूमा बाईपास पर गांव कौल के पास कार का एक्सल टूट गया और अनियंत्रित कार तीन-चार बार पलटने के बाद सीधी हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार एक सिपाही व चालक गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। मृतक के परिजन रोते-बिखलते सीएचसी पहुंचे। घटना के बाद सीएचसी परिसर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

एक्सल टूटा

थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहसूमा के मोहल्ला बसी निवासी सविन (ख्ब्) पुत्र करमसिंह मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा में तैनात था। बुधवार को दोपहर बाद वह मेरठ से अपनी पत्‍‌नी प्रीति व भाई नवीन के साथ मारुति कार से बहसूमा के लिए चला। जब कार बाइपास पर गांव कौल के समीप पहुंची तो अचानक कार का एक्सल टूट गया और अनियंत्रित हुई कार तीन-चार पलटने खाने के बाद सीधी खड़ी हो गई। दुर्घटना में सिपाही व चालक नजर हसन (ब्0) पुत्र सद्दीक बझेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर गंभीर घायल हो गए। मौके पर एकत्र लोगों में किसी ने फोन पर थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सीएचसी भिजवा। सचिन के भाई नवीन व पत्‍‌नी को चोट नही आई। मृतक के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। चिकित्सक ने सिपाही व चालक को मृतक घोषित कर दिया। मृतक सविन वर्ष ख्0क्0 में भर्ती हुआ था। थाना पुलिस के मुताबिक सिखेड़ा में उसकी पहली पोस्टिंग थी। उसकी मौत के उसकी पत्‍‌नी, पिता व अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी परिसर में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक थाने पर तहरीर नही दी गई थी।

Posted By: Inextlive