- जिले में दो लाख से अधिक लोग नहीं कर रहे है ट्रांजेक्शन

- अकाउंट्स से ट्रांजक्शन न होने से बैंकर्स हो रहे परेशान

>BAREILLY: जनधन योजना के तहत लोगों ने खाते तो जरूर ओपेन करवा लिए, लेकिन ट्रांजक्शन करने से पहरेज कर रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक करीब दो लाख कस्टमर्स ने एक बार भी ट्रांजक्शन नहीं किया है। इसके चलते जहां जनधन योजना अधर में लटकती दिखाई दे रही है वहीं योजना के तहत कस्टमर्स को मिलने वाले लाभ पर भी तलवार लटक रही है। जबकि बैंकों पर उच्चाधिकारियों का दबाव है कि वह कस्टमर को ट्रांजक्शन के लिए प्रेरित करें बावजूद इसके कस्टमर ट्रांजक्शन नहीं कर रहे हैं।

साढ़े सात लाख हैं खाते

बता दें कि डिस्ट्रिक्ट में जनधन योजना के तहत करीब साढे़ सात लाख अकाउंट्स खोले गए हैं। इसमें से दो लाख अकाउंट्स होल्डर्स ने अकाउंट ओपेन होने के बाद से एक बार भी ट्रांजक्शन नहीं किया है। कुछ ऐसे भी अकाउंट्स होल्डर्स हैं जिन्होंने अपना रुपे कार्ड तक नहीं बनवाया है। जबकि योजना को शुरू हुए एक साल पूरा होने को है।

मैसेज का नहीं है कोई असर

बैंकों में अकाउंट होल्डर्स के ट्रांजक्शन न करने से बैकों की साख गिर रही है। ऊपर से अधिकारियों का यह प्रेशर कि अकाउंट्स होल्डर्स को ट्रांजक्शन करने के लिए अवेयर करें। इसके लिए बैंकों ने मैसेज के थू्र अकाउंट होल्डर्स को ट्रांजक्शन के लिए कहा और यह भी बताया कि यदि वह ट्रांजक्शन नहीं करवाते तो उन्हें जनधन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके बावजूद अकाउंट्स होल्डर्स ट्रांजक्शन करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

जिले की क्या है स्थिति

- 38 सरकारी और प्राइवेट बैंक।

- 353 से अधिक बैंकों के हैं ब्रांच।

- अक्टूबर 2014 में योजना हुई शुरू।

- जिले में साढे़ सात लाख अकाउंट ओपेन।

- जिले में दो लाख ने नहीं किया ट्रांजक्शन।

ये मिलना है लाभ

- एक ला़ख रूपए दुर्घटना बीमा।

- 30 हजार का साधारण जीवन बीमा।

- 5 हजार रुपए ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा।

यह फंस रहा है पंगा

- 6 महीने तक लेन-देन न करने पर नहीं मिलेगा ओवर ड्रॉफ्ट।

- 36 महीने के अंदर हर हाल में वापस करना होगा ओवरड्रॉफ्ट का रुपया।

- कस्टमर को सलाना 12.50 परसेंट ब्याज भी देना होगा।

- व्यक्ति की एज 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

- शहरी क्षेत्र के लिए 1.20 लाख और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की वार्षिक आय 60 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

- अवयस्क, केसीसी, जीसीसी, एसएचजी, जेएलजी एवं एमएफआई के सदस्य का इस सुविधा के लिए अपात्र की श्रेणी में आना।

बहुत से अकाउंट होल्डर्स ट्रांजक्शन नहीं कर रहे हैं। यदि अकाउंट होल्डर्स ट्रांजक्शन नही करते हैं तो उन्हें योजना का फायदा नहीं होगा। अकाउंट्स होल्डर्स को ट्रांजक्शन के लिए अवेयर किया जा रहा है।

देवेंद्र सिंह, मैनेजर, लीड बैंक

Posted By: Inextlive