PATNA: बुधवार को राज्य के दो लाख गरीबों ने अपने नए घरों में गृह प्रवेश किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के ये मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने खुद नालंदा के राजगीर प्रखंड स्थित भूई पंचायत में एक गृह प्रवेश समारोह में शामिल हुए। श्रवण कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में दीपावली के दिन दो लाख लाभुकों ने अपने नए घरों में प्रवेश किया। जिन लाभुकों ने सहायता राशि प्राप्त करने के पश्चात निर्धारित समय से पहले आवास का निर्माण पूरा कर लिया है, उन्हें एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि अलग से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर तीन लाख गरीब परिवारों को गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया था। ग्रामीण आवास सहायकों एवं आवास कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बावजूद दो लाख परिवारों का गृह प्रवेश कराने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि इसी रफ्तार से काम हुआ तो वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लक्ष्य की प्राप्ति हो जाएगी। उनके मुताबिक, आरा, नालंदा, नवादा, दरभंगा एवं पटना आवास निर्माण में आगे हैं जबकि अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया एवं सुपौल में प्रधानमंत्री आवास योजना की गति सबसे धीमी है।

Posted By: Inextlive