जम्मू-कश्मीर में आज शोपियां में गोलाबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।


श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा बलों को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। शोपियां जिले में शनिवार को सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक गहंद गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर गांव में तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी भी कर दी। पुलवामा टेरर अटैक का मास्टर माइंड था इलेक्ट्रीशियन, त्राल की मुठभेड़ में हुआ ढेरआईएसआई से जुड़ा जमात-ए-इस्लामी का तार, पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में बने रहते हैं इस संगठन के नेतासुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी
इस दाैरन आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिर जाने पर सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षा बलाें ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू गई। इस दाैरान दो आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। खबरों की मानें तो मारे गए आतंवादियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है। हालांकि अभी इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं है। मारे गए आतंकियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra