दो दिन और है फार्म जमा करने का मौका

सवा छह और सवा 11 लाख के हैं चार फ्लैट

ALLAHABAD: अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए नैनी में बन रहे मानस विहार आवासीय योजना में फ्लैट हासिल करने का दो दिन का मौका है। 31 मार्च के बाद आवेदन क्लोज हो जाएगा। पांच अप्रैल को लॉटरी के जरिये चार भाग्यशाली लोगों का नाम निकाला जाएगा, जिन्हें फ्लैट का आवंटन किया जाएगा।

31 और 40 वर्गमीटर क्षेत्रफल

एडीए द्वारा मानस विहार आवास योजना में अफोर्डेबल बहुमंजिला फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें सरल व सहज योजना के तहत 31.64 वर्ग मीटर फ्लैट का रेट 6.30 लाख और सहज योजना के तहत 40.69 वर्ग मीटर फ्लैट का रेट 11.22 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। सरल व सहज के करीब डेढ़ सौ से अधिक फ्लैट का आवंटन लॉटरी के जरिये हो चुका है। दोनों आवासीय योजनाओं में 2-2 फ्लैट बचे हुए हैं। जिनके लिए इलाहाबाद के लोगों से आवेदन मांगा गया था। 31 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदकों के फार्म की जांच होगी व पांच अप्रैल को एडीए ऑफिस में लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें चार भाग्यशाली लोगों के नाम फ्लैट का आवंटन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive