Meerut । शहर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शामिल लावड़ और समर गार्डन में दो नए पुलिस थाने बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मेरठ जोन में 19 नए थाने भी स्थापित होंगे।

रिपोर्ट भेजी थी

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि कई दिन पहले मेरठ पुलिस ने शहर में पांच नए थाने स्थापित करने के लिए एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस हेड क्वार्टर भेजी थी। इसके आधार पर फिलहाल दो नए थाने स्थापित करने की स्वीकृति मिली है।

अतिसंवेदनशील क्षेत्र

पुलिस की अतिसंवेदनशील सूची में लिसाड़ी गेट का समर गार्डन व इंचौली थाना क्षेत्र की रिपोर्टिग चौकी लावड़ है। इस कारण यहां पर नए थानों की स्थापना के आदेश दिए गए हैं।

ये हाेगी स्थिति

लिसाड़ी गेट थाने का काफी हिस्सा नए बनने वाले समर गार्डन थाने में शामिल होगा। ब्रह्मापुरी क्षेत्र से नूर नगर, ईरा गार्डन और माधवपुरम क्षेत्र को भी समर गार्डन थाने में शामिल किया जा सकता है।

मंडल में ये थाने

मेरठ शहर - दो

गाजियाबाद - पांच (शालीमार गार्डन, कौशांबी, नंदग्राम, अंबेडकर नगर, टीलामोड़ व सेक्टर 23 संजय नगर)

गौतमबुद्धनगर - दो (फेस-1 व ओखला बैराज)

शामली - बौसाना

सहारनपुर - दो

बुलंदशहर - तीन

मुजफ्फरनगर - दो

बागपत, हापुड़- एक-एक

2 साल पहले ये 3 थाने

1. पल्लवपुरम थाना - दौराला थाने के एक हिस्से को हटाकर।

2. गंगानगर - इंचौली थाना क्षेत्र से अलग कर।

3. रोहटा - सरूरपुर थाने के रोहटा क्षेत्र के हिस्से को हटाकर।

इनका भी प्रस्ताव

- श्रद्धापुरी

- लोहिया नगर

- रोहटा रोड

- मेरठ जोन में बनाए जाएंगे 19 नए थाने

- अतिसंवेदनशील लिस्ट में शामिल है लावड़ व समर गार्डन एरिया

Posted By: Inextlive