-पूर्व मुखिया को इलाज के लिए पटना लेकर जा रहे थे परिजन

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ठन्क्त्रक्च॥न्हृद्दन्/क्कन्ञ्जहृन्: सिमरी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर खड़े ट्रक में शुक्रवार रात एंबुलेंस ने ठोकर मार दी। इसमें मरीज ( पूर्व मुखिया) समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक है। सुपौल जिले के जदिया थाने के कोरियापट्टी गांव के पूर्व मुखिया सीताराम यादव (75) एवं बुदाई मेहता (50) की मौत हो गई। पूर्व मुखिया की पत्नी सुमित्रा देवी (70), पुत्र राजेंद्र कुमार यादव (45), एंबुलेंस चालक मो। अ?दुल (30), मधेपुरा जिले के पुरानी बाजार थाना क्षेत्र के धोबी गांव निवासी शिव कुमार यादव (48) एवं उसका पुत्र बंटी यादव (25) घायल हैं।

एंबुलेंस के परखच्चे उड़े

बीमार पूर्व मुखिया सीताराम यादव को डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजन पटना ले जा रहे थे। सिमरी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने एंबुलेंस से चालक सहित सात लोगों को निकाला।

जहानाबाद में ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत, पांच लोग हुए घायल

जबकि विशुनगंज ओपी क्षेत्र के खासी बिगहा मोड़ के समीप शनिवार को ट्रैक्टर पलट जाने के कारण उसपर सवार मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सामोचक निवासी लालमोहन मांझी की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग जख्मी हो गए। परसबिगहा थाना क्षेत्र के चंदहरिया निवासी जख्मी सविता देवी, सावित्री देवी, सरस्वतीया देवी, रेशमी देवी तथा नंदु मांझी का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वाणावर में बाबा सिद्धेश्वरनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। ट्रैक्टर ज्योंहि पहाड़ के समीप खासी बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा तो उंचे स्थान पर चढ़ने में चालक का संतुलन बिगड़ गया परिणामस्वरूप ट्रैक्टर पलट गया।

Posted By: Inextlive