वैली बाजार में हुआ हंगामा, पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़े उपद्रवी

Meerut: मुहर्रम के जुलूस के दौरान शुक्रवार को घंटाघर के समीप वैली बाजार में दो पक्ष भिड़ गए। जुलूस में मातम के दौरान मामूली विवाद ने एकाएक बड़ा रूप ले लिया और दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मौके पर मौजूद पुलिसबल ने स्थिति को नियंत्रित किया तो वहीं हंगामा कर रहे युवकों लाठी फटकार दौड़ा दिया।

बिगड़ने से बच गई फिजां

देर शाम शहर के पुराने इलाकों से होकर मुहर्रम के जुलूस शाही ईदगाह की ओर कूच कर रहे थे कि वैली बाजार के समीप मातम मना रहे युवक किसी बात पर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से नोकझोंक हंगामे में बदल गई तो मौके पर तैनात सीओ कोतवाली दिनेश कुमार शुक्ला ने थाना पुलिस के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी सिटी रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। अचानक शुरू हुए हंगामे से आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे तो वहीं पुलिस की सर्तकता से फिजां बिगड़ने से बच गई।

Posted By: Inextlive