RANCHI:रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी तालाब में नहाने गए आनंदमयी नगर के दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। इनमें अर्जुन सिंह का पुत्र कुणाल कुमार(12 वर्ष) व अखिलेश मिश्रा का पुत्र अभियांत प्रसून मिश्रा(15 वर्ष) शामिल हैं। कुणाल कुमार डीएवी मौर्या पब्लिक स्कूल मुरचू में 7वीं व अभियांत प्रसून डीएवी स्कूल हेहल में 10वीं का स्टूडेंट था। प्रसून मिश्रा अपने माता-पिता का इकलौता संतान था, जबकि कुणाल दो भाइयों में छोटा था। रातू पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद आनंदमयी नगर में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों समेत चार लोग विश्वकर्मा पूजा को लेकर अपना ट्रक तालाब में धोने गए हुए थे। ट्रक को धोने के बाद सभी तालाब में स्नान करने लगे। इसी बीच कुणाल तालाब की मिट्टी में फंसते हुए आगे चला गया और डूबने लगा। कुणाल को डूबता देख अभियांत उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। लेकिन दोनों में किसी को तैरना नहीं आता था और वे तालाब के दलदलनुमा मिट्टी में फंसते चले गए। दोनों को डूबता देख बाकी बचे दोनों लोग चिल्लाए, लेकिन जबतक गांव के युवक डूबे हुए युवकों को बचाते दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। गांव के युवकों ने ही दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। दोनों बच्चे पड़ोसी थे। घर भी एक ही मोहल्ले में है।

Posted By: Inextlive